Ludhiana Lockdown Update: लुधियाना के होटल व रेस्टारेंट प्रबंधकों ने बुलाया स्टाफ, बोले-मुनाफा न सही खर्चा तो निकल ही जाएगा

Ludhiana Lockdown Update सरकार के फैसले के बाद कारोबारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। होटल व रेस्टोरेंट की सफाई करवाना शुरू कर दिया है। 50 फीसद स्टाफ को भी बुला लिया है। इस सेक्टर के साथ करीब दो लाख लोग जुड़े हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 08:23 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:40 AM (IST)
Ludhiana Lockdown Update: लुधियाना के होटल व रेस्टारेंट प्रबंधकों ने बुलाया स्टाफ, बोले-मुनाफा न सही खर्चा तो निकल ही जाएगा
रेस्टोरेंट, होटल, जिम व सिनेमाघरों में फिर से रौनक लाैटेगी। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Lockdown Update: सरकार की तरफ से काेविड प्रतिबंधाें में दी ढील के बाद रेस्टोरेंट, होटल, जिम व सिनेमाघरों में फिर से रौनक लौटने की उम्मीद है। हालांकि कारोबारी इस राहत से ज्यादा उत्साहित नहीं हैं। उनका यह मानना है कि अब कारोबार वेंटिलेटर से हटाकर आक्सीजन पर आ जाएगा। 50 फीसद क्षमता की शर्त से वह महज खर्च ही निकाल पाएंगे। होटल व रेस्टोरेंट में अभी बार नहीं खुलेंगे जबकि करीब 50 फीसद से अधिक रेस्टोरेंट का कारोबार बार से जुड़ा रहता है। उनका कहना है कि अगर शराब के ठेके खुल सकते हैं तो बार क्यों नहीं। इन्हें भी खोलने की इजाजत देनी चाहिए।

हालांकि सरकार के फैसले के बाद कारोबारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। 50 फीसद स्टाफ को भी बुला लिया है। इस सेक्टर के साथ करीब दो लाख लोग जुड़े हैं। परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है। थर्मल स्क्रीनिंग का भी इंतजाम किया जा रहा है। कारोबारियों का कहना है कि कोरोना के कारण वे कर्ज के नीचे दब गए हैं।

होटल इंडस्ट्री में 95 फीसद वर्करों की वैक्सीनेशन

---

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन आफ पंजाब के प्रधान अमरवीर सिंह का कहना है कि होटल व रेस्टोरेंट खोलने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस सेक्टर में करीब 95 फीसद वर्करों की वैक्सीनेशन करवाई गई है। बैंक्वेट हाल में सिर्फ 50 लोगों की इजाजत है, यह कम है। इसे बढ़ा कर कम से कम 200 किया जाए। बार खोलने की इजाजत दी जाए। क्योंकि सरकार ने बार की फीस पूरे साल की वसूल की है।

पंजाब में करीब आठ से दस हजार होटल एवं रेस्टोरेंट

पंजाब में करीब आठ से दस हजार होटल एवं रेस्टोरेंट हैं। गुजरात सरकार ने होटल एवं रेस्टोरेंट को एक साल के लिए बिजली बिल, प्रापर्टी टैक्स व बार फीस माफ की है। पंजाब में सरकार ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है। दो महीने कारोबार बंद रहा फिर भ चार्जेज वसूले जा रहे हैं। कोरोना के कारण राज्य में करीब 250 होटल व रेस्टोरेंट आर्थिक तंगी के कारण बंद हो चुके हैं।

चुनौतियां भी कम नहीं

जिम एकता वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव अमरजोत सिंह का कहना है कि 50 फीसद क्षमता के साथ कारोबार शुरू हो जाएगा लेकिन इसमें चुनौतियां भी कम नहीं हैं। 90 फीसद जिम किराये की इमारतों में हैं। उन्हें किराया देना मुश्किल हो रहा है। सभी बिल भी आ रहे हैं। जिम बंद होने से काफी ग्राहक टूट गए हैं। अब फिर से उनके साथ तालमेल किया जा रहा है। जिम के सभी स्टाफ को वैक्सीन लगवा दी गई है।

सिनेमाघर खुलने में अभी लग सकते हैं कुछ दिन

शहर के मल्टीप्लेक्स के प्रबंधकों का कहना है कि सिनेमाघर खुलने में अभी कुछ दिन का समय लग सकता है। अभी सभी प्रबंध करना बाकी है। पीवीआर सिनेमा के प्रवक्ता के अनुसार हेड आफिस को इस संबंधी विवरण भेजा जाना है। इसके बाद उन्हें जो निर्देश आएंगे, उस मुताबिक फैसला लिया जाएगा। एकदम से सिनेमा को खोला नहीं जा सकता। उम्मीद है कि एक-दो दिनों तक मल्टीप्लेक्स खोल दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-Punjab Lockdown Update: पंजाब में कई प्रतिबंध हटे, नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा, रेस्टोरेंट, ढाबे, सिनेमाघर, जिम खुल सकेंगे

chat bot
आपका साथी