Ludhiana Weather Update: दो दिन के बाद आसमान से छंटे बादल, सुबह-सवेरे निकली तेज धूप

लुधियाना में पिछले दो दिन से बादलों और बारिश से गर्मी से राहत रही लेकिन बुधवार की सुबह तेज धूप के निकलते ही बादल छंट गए और पारा फिर से चढ़ने लगा। सुबह सात बजे ही तीखी धूप निकली हुई थी। पारा भी 22 डिग्री सेल्सियस रहा।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 24 Mar 2021 09:59 AM (IST) Updated:Wed, 24 Mar 2021 09:59 AM (IST)
Ludhiana Weather Update: दो दिन के बाद आसमान से छंटे बादल, सुबह-सवेरे निकली तेज धूप
लुधियाना में सुबह सात बजे ही तीखी धूप निकली थी।

लुधियाना, जेएनएन। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से लुधियाना के आसमान में पिछले दो दिन से बादल छाए हुए थे और बारिश हो रही थी। बादलों और बारिश से गर्मी से राहत रही लेकिन बुधवार की सुबह तेज धूप के निकलते ही बादल छंट गए और पारा फिर से चढ़ने लगा। सुबह सात बजे ही तीखी धूप निकली हुई थी। पारा भी 22 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पूरे दिन तेज धूप रहेगी। बीच मे तेज हवाएं चलती रहेंगी जिससे गर्मी और धूप की चुभन कम महसूस होगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो बुधवार को भी कई जिलों में बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है।

मंगलवार को पंजाब के कई जिलों में बारिश

इससे पहले मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर सहित कई जिलों में मंगलवार तड़के चार बजे से ही शुरू हुई बारिश सुबह दस बजे तक रुक-रुक कर जारी रही। तेज हवा के कारण गेहूं की फसलें खेतों में बिछ गईं। पकने को तैयार गेहूं की फसल गिरने से किसान चिंतित नजर आए। दूसरी तरफ बारिश अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। तापमान गिरने से एक बार ठंड का अहसास हुआ।

मौसम विभाग चंडीगढ़ के अनुसार अमृतसर में सबसे अधिक 7.9 मिलीमीटर बारिश हुई। यहां का अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह लुधियाना में 3.2 मिमी, फिरोजपुर में 3.2 मिमी जालंधर में 3 मिमी, कपूरथला में चार मिमी , पटियाला व ब¨ठडा में 0.7 मिमी तथा चंडीगढ़ में 3.1 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।

chat bot
आपका साथी