Ludhiana Weather Forecast : लुधियाना में सुबह ही पारा 26 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा, तीन दिन बाद बदलेगा मौसम

Ludhiana Weather Forecast लुधियाना में अप्रैल में गर्मी बढ़ने लगी है। रविवार सुबह साढ़े आठ बजे ही पारा 26 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं विभाग के पूर्वानुमान की माने तो तीन दिन बाद मौसम बदलेगा। बादल छाएं रह सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 11:15 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 11:15 AM (IST)
Ludhiana Weather Forecast : लुधियाना में सुबह ही पारा 26 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा, तीन दिन बाद बदलेगा मौसम
Ludhiana Weather Forecast लुधियाना में आज दिनभर खिली रहेगी धूप।

लुधियाना, जेएनएन। लुधियाना में अप्रैल में गर्मी बढ़ने लगी है। सुबह-सुबह तेज धूप झुलसाने लगी है। रविवार सुबह साढ़े आठ बजे ही पारा 26 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। धूप काफी तेज थी। हवा भी बन्द थी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज पारा दिन में 35 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है। वहीं विभाग के पूर्वानुमान की माने तो तीन दिन बाद मौसम बदलेगा। बादल छाएं रह सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है।

भी पढ़ें- लुधियानवियां दा शौक वखरा : 6.15 लाख रुपये में खरीदा 0001 वीआइपी नंबर, 13 लोगों ने लिया था बोली में हिस्सा

बता दें कि मंगलवार सुबह काली घटाओं ने शहर को अपने आगोश में ले लिया था। बादलों के आते ही शहर के मौसम का मिजाज एकाएक बदल गया था। इस दौरान तेज हवाएं भी चली थी। जिससे ठिठुरन का एहसास हो रहा था। लेकिन अब फिर मौसम बदल गया है। लोगों को गर्मी में काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। गर्मी के माैसम में लाेग घराें से बाहर कम ही निकल रहे हैं। पंजाब में काेराेना के चलते भी बाजाराें में लाेग कम ही आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिन आसामान साफ रहेगा। आने वाले दिनाें में माैसम में बदलाव की संभावना है।

यह भी पढ़ें- आखिर मंत्री आशु को क्यों आता है गुस्सा?, तरेरी आंखों वाली फोटो होती है सबसे ज्यादा वायरल

वेस्टर्न डिर्स्टबेंस के कारण बदलेगा माैसम

मौसम विशेषज्ञों डा. प्रभजोत का कहना है कि वेस्टर्न डिर्स्टबेंस के कारण लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस दौरान धूप भी निकलेगी, लेकिन तापमान में कमी आएगी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी