Ludhiana Weather Forecast : लुधियाना में सर्द हवाओं ने बढ़ाया ठंड का प्रकोप, जनवरी में टूटा 18 साल का रिकॉर्ड

लुधियाना में शुक्रवार को छह से सात किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही सर्द हवाओं के कारण 18 साल बाद जनवरी में दिन का अधिकतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जनवरी में दिन में इतना कम तापमान वर्ष 2003 में हुआ था।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 08:53 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 08:53 AM (IST)
Ludhiana Weather Forecast : लुधियाना में सर्द हवाओं ने बढ़ाया ठंड का प्रकोप, जनवरी में टूटा 18 साल का रिकॉर्ड
18 साल बाद जनवरी में दिन का अधिकतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

लुधियाना, जेएनएन। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद चल रही सर्द हवाओं ने ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है। शुक्रवार को छह से सात किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही सर्द हवाओं के कारण 18 साल बाद जनवरी में दिन का अधिकतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह सामान्य से पांच डिग्री तक कम है।

इससे पहले जनवरी में दिन में इतना कम तापमान वर्ष 2003 में हुआ था। हालांकि न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेलिसयस रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक था। महानगर में दोपहर 12 बजे तक धुंध छाई रही। विजिबिलिटी 20 से 30 मीटर तक रही। पीएयू के मौसम विभाग की प्रमुख डा. प्रभजोत कौर सिद्धू का कहना है कि सोमवार तक जिले में शीतलहर चलेगी। सुबह के समय धुंध पड़ेगी। सर्द हवाएं भी चलती रहेंगी।

-------------------------

आज कई क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली

लुधियाना। मरम्मत कार्य के कारण दुगरी ग्रिड के एसबीएस नगर फीडर को शनिवार सुबह दस से शाम चार बजे तक बंद रखा जाएगा। एसबीएस नगर के सीडीईएफजी ब्लाक, राजीव एंक्लेव, वाल्मीकि कालोनी, हाउसफेड फ्लैट््स, पखोवाल रोड और उससे सटे इलाकों में बिजली बंद रहेगी। इसके अलावा शनिवार को सीएमसी फीडर भी दोपहर दो से शाम पांच बजे तक बंद रखा जाएगा। इस कारण कैलाश नगर, आरके रोड, टेक्सटाइल कालोनी, शिव चौक, इंडस्ट्रियल एरिया ए एक्सटेंशन, जूम होटल के आसपास का इलाका, बांसल कंडा और उसके आस पास के क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी