सस्ती जमीन लेकर कॉलोनी के बच्चों को दाखिला नहीं दे रहे स्कूल

जागरण संवाददाता, लुधियाना : ग्रेटर लुधियाना डवलपमेंट अथॉरिटी ने जो भी कॉलोनियां डवलप क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 05:00 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 05:00 AM (IST)
सस्ती जमीन लेकर कॉलोनी के बच्चों को दाखिला नहीं दे रहे स्कूल
सस्ती जमीन लेकर कॉलोनी के बच्चों को दाखिला नहीं दे रहे स्कूल

जागरण संवाददाता, लुधियाना : ग्रेटर लुधियाना डवलपमेंट अथॉरिटी ने जो भी कॉलोनियां डवलप की हैं उनमें स्कूल के लिए जगह रिजर्व की गई थी, जो कि निजी स्कूल संचालकों को सस्ते दरों पर दी गई, लेकिन उसमें एक शर्त रखी जाती है कि वह आसपास की कॉलोनियों के बच्चों को दाखिले में प्राथमिकता देंगे। स्कूल संचालक अब कमाई के चक्कर में आसपास के बच्चों को दाखिला नहीं दे रहे हैं। ऐसे स्कूल संचालकों के खिलाफ विधायक संजय तलवाड़ ने मोर्चा खोल लिया है। विधायक ने डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल व ग्लाडा के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर पीएस गिल को शिकायत दे दी। विधायक ने अफसरों साफ कह दिया कि वह सुनिश्चित करवाएं कि दाखिले में नियमों की अनदेखी न हो। दरअसल हलका पूर्वी के कुछ लोगों ने विधायक संजय तलवाड़ से शिकायत की है कि वह जिस कॉलोनी में रहते हैं उस कॉलोनी में बने निजी स्कूल उनके बच्चों को दाखिला नहीं दे रहे हैं, जबकि नियम के अलॉटमेंट एग्रीमेंट और राइट टू एजुकेशन एक्ट के मुताबिक स्कूल के आसपास की कॉलोनियों के विद्यार्थियों को दाखिला देना अनिवार्य है। विधायक संजय तलवाड़ ने ग्लाडा के सीए को लिखा है कि हलका पूर्वी के उन सभी स्कूलों को हिदायतें जारी करें जिन्होंने ग्लाडा से सस्ते दरों पर जमीन खरीदी है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर स्कूल ग्लाडा की हिदायतों को नहीं मानते हैं तो उनके एग्रीमेंट रद करने की प्रक्रिया शुरू करवाएं। इसी तरह उन्होंने डीसी को भी लिखा है कि शिक्षा का अधिकार कानून के तहत सस्ती दरों पर जगह लेने वाले स्कूलों को आसपास के बच्चों को दाखिला देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जो स्कूल ऐसा नहीं कर रहे हैं डीसी भी उनकी जांच करवाएं। विधायक तलवाड़ का कहना है कि स्कूल संचालक मनमानी कर रहे हैं और बच्चों को स्कूलों के लिए दूर जाना पड़ रहा है।

पैदा हो रही है ट्रैफिक समस्या

शहर में सुबह स्कूल लगने और शाम को छुट्टी के वक्त ट्रैफिक की समस्या विकराल हो जाती है। विधायक का कहना है कि अगर निजी स्कूल अपने आसपास के बच्चों को दाखिल करते हैं तो इससे शहर में लगने वाले ट्रैफिक जाम से भी छुटकारा मिल सकता है। विधायक का कहना है कि इससे जहां बच्चों का समय बचता है वहीं उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है।

chat bot
आपका साथी