Ludhiana Vehicle Theft: शहर में चोरी का मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में निकले दो युवक गिरफ्तार

Ludhiana Vehicle Theft चोरी का मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में निकले दो आरोपितों को थाना शिमला पुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 01:15 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 01:15 PM (IST)
Ludhiana Vehicle Theft: शहर में चोरी का मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में निकले दो युवक गिरफ्तार
चोरी का मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में निकले दो आरोपित काबू। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Vehicle Theft: चोरी का मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में निकले दो आरोपितों को थाना शिमला पुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके सोमवार दोनों को अदालत में पेश किया गया। जहां से एक दिन का रिमांड हासिल करके कड़ी पूछताछ की जा रही है।

एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि आरोपितों की पहचान शिमलापुरी के गुरु गोबिंद सिंह नगर निवासी अश्वनी कुमार तथा शिमला पुरी के मैड़ दी चक्की इलाका निवासी राेहित कुमार के रूप में हुई। पुलिस को रविवार शाम गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित दोपहिया वाहन चोरी करने के आदी हैं।

आज भी दोनों चोरी के हीरो होंडा स्पलेडर मोटरसाइकिल नंबर पीबी 10ईएम 6752 पर सवार होकर उसे बेचने के लिए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर शिमलापुरी के मठाड़ू चौक में की गई नाकाबंदी के दौरान दोनों को काबू कर लिया गया। राकेश कुमार ने कहा कि पता लगाया जा रहा है कि बरामद किया गया मोटरसाइकिल आरोपितों ने कहां से चोरी किया था। उनका पुराना रिकार्ड चेक किया जा रहा है। आरोपितों से की जा रही पूछताछ में अहम खुलासे होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें-भारत-पाक मैच को लेकर संगरूर में भिड़े कश्मीरी व यूपी के छात्र, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

यह भी पढ़ें-कैपरी पहनकर घूम रहे युवक से की मारपीट, चार लोगों पर मामला दर्ज

बठिंडा। गांव पूहली में एक परिवार के चार लोगों ने मिलकर अपने गांव के रहने वाले एक युवक से मारपीट कर उसे घायल किया, चूकिं वह कैपरी पहनकर गली में घूमता था और आरोपितों ने उसके कैपरी पहनने पर एतराज भी जताया था। फिलहाल थाना नथाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर सुखदेव सिंह निवासी गांव पूहली ने बताया कि बीती 22 अकटूबर को आरोपित चिड़ी, उसकी मां भोली, पिता पप्पू सिंह व भाई काकू निवासी पूहली ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। पीड़ित के अनुसार वह कैपरी पहनकर गली में घूमता था और आरोपितों को इस चीज को लेकर एतराज था। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी