Ludhiana Vehicle Theft: दाेपहिया वाहन चालक रहें सावधान, 2 स्कूटर व 4 मोटरसाइकिल चोरी

Ludhiana Vehicle Theft शहर के विभिन्न इलाकाें में पार्क किए गए 2 स्कूटर व 4 मोटरसाइकिल चोरी हो गए। संबंधित थानों की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ 6 केस दर्ज करके उनकी छानबीन शुरू कर दी है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 11:46 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 11:46 AM (IST)
Ludhiana Vehicle Theft: दाेपहिया वाहन चालक रहें सावधान, 2 स्कूटर व 4 मोटरसाइकिल चोरी
लुधियाना में 2 स्कूटर व 4 मोटरसाइकिल चोरी। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Vehicle Theft: शहर के विभिन्न इलाकाें में पार्क किए गए 2 स्कूटर व 4 मोटरसाइकिल चोरी हो गए। संबंधित थानों की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ 6 केस दर्ज करके उनकी छानबीन शुरू कर दी है। थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने फील्डगंज के शाहपुर रोड निवासी हरजोत सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया।

अपने बयान में उसने बताया कि 19 सितंबर को कचहरी के पीछे खड़ा उसका एक्टिवा स्कूटर चोरी हो गया। थाना डिवीजन नंबर 1 पुलिस ने गांव भट्टियां के अमलतास इंक्लेव निवासी रविंदर आदिया की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 17 सितंबर को नगर निगम जाेन ए दफ्तर के बाहर खड़ा उसका एक्टिवा स्कूटर चोरी हो गया।

थाना डिवीजन नंबर 2 पुलिस ने ताजपुर रोड के विश्वकर्मा नगर की गली नंबर 1 निवासी सचिन शर्मा की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसनेे बताया कि 11 सितंबर को लोकल अड्डा स्थित शराब के ठेके के सामने खड़ा उसका स्पलेडर मोटरसाइकिल चोरी हाे गया। थाना कूमकलां पुलिस ने गांव लखोवाल निवासी गुरदीप सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 16 सितंबर को गुरुद्वारा कटाणा साहिब स्थित नहर के पास खड़ा उसका हीरो होंडा स्पलेंडर मोटरसाइकिल चोरी हो गया।

थाना डिवीजन नंबर 6 पुलिस ने दुगरी के जगदीश नगर की गली नंबर 6 निवासी ललित कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 16 सितंबर को जीटी रोड मिलर गंज स्थित यस बैंक के बाहर खड़ा उसका स्पलेंडर मोटरसाइकिल चोरी हो गया। थाना माडल टाउन पुलिस ने बीआरएस नगर निवासी परमिंदर सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 13 सितंबर को फौजी मोहल्ला स्थित उसके दफ्तर के बाहर खड़ा उसका स्पलेंडर मोटरसाइकिल चोरी हो गया।

यह भी पढ़ें-Punjab Congress Tussle: लुधियाना से कौन बनेगा मंत्री? आशु को फिर मिलेगी कुर्सी या दिग्गज पर लगेगा दांव

chat bot
आपका साथी