Ludhiana Vehicle Theft: दाेपहिया वाहन मालिक रहें सावधान, एक स्कूटर व दो मोटरसाइकिल चोरी

Ludhiana Vehicle Theft विभिन्न जगहों से एक स्कूटर व दो मोटरसाइकिल चोरी हो गए। संबंधित थानों की पुलिस ने अब अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है। थाना माडल टाउन पुलिस ने लोहारा के एमजेके नगर निवासी रवि कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 11:22 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 11:22 AM (IST)
Ludhiana Vehicle Theft: दाेपहिया वाहन मालिक रहें सावधान, एक स्कूटर व दो मोटरसाइकिल चोरी
लुधियाना में विभिन्न जगहों से एक स्कूटर व दो मोटरसाइकिल चोरी। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Vehicle Theft: विभिन्न जगहों से एक स्कूटर व दो मोटरसाइकिल चोरी हो गए। संबंधित थानों की पुलिस ने अब अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है। थाना माडल टाउन पुलिस ने लोहारा के एमजेके नगर निवासी रवि कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 24 सितंबर को उसने अपना स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल आत्म पार्क के दुगरी रोड स्थित मुथ्युत फाइनांस लिमिटेड के बाहर खड़ा किया था। जहां से वह चोरी हो गया। उधर, थाना माडल टाउन पुलिस ने धूरी लाइन स्थित चिट्टे क्वार्टर निवासी हरीश चंद्र बजाज की शिकायत पर केस दर्ज किया।

अपने बयान में उसने बताया कि 8 अक्टूबर को उसने अपना हीरो होंडा डीलक्स मोटरसाइकिल माडल टाउन स्थित गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह के बाहर खड़ा किया था। जहां से कोई उसे चोरी करके ले गया। वहीं, थाना डिवीजन नंबर 3 पुलिस ने मोहल्ला फतेहगंज निवासी बब्बू चोपड़ा की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 9 अक्टूबर को उसने अपना एक्टिवा स्कूटर माता वैष्णो देवी चौक स्थित अपनी दुकान के बाहर खड़ा किया था। जहां से वह चाेरी हो गया।

यह भी पढ़ें-Punjab Power Crisis: कोयला संकट बरकरार, पावरकाम ने खरीदी 1800 मेगावाट बिजली; थर्मल प्लांटाें में बचा 2 दिन का स्टाक

chat bot
आपका साथी