Ludhiana Vaccination News: लुधियाना को मिली कोवैक्सीन व कोविशिल्ड, 29 जुलाई को 142 स्थानों पर वैक्सीनेशन, देखें लिस्ट

सेहत विभाग की ओर से जिले में 140 जगहों पर कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगेगी जबकि यूसीएचसी सीएस कांपलेक्स और यूपीएची माडल टाउन में कोवैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगेगी। इन सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर 18 साल से अधिक उम्र वाले लोग वैक्सीनेशन करवा सकते हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:22 PM (IST)
Ludhiana Vaccination News: लुधियाना को मिली कोवैक्सीन व कोविशिल्ड, 29 जुलाई को 142 स्थानों पर वैक्सीनेशन, देखें लिस्ट
23 जुलाई के बाद लुधियाना को अब जाकर वैक्सीन मिली है। सांकेतिक चित्र।

जासं, लुधियाना। जिले के सेहत विभाग को आखिरकार कोरोना वैक्सीन मिल गई है। केंद्र सरकार से सेहत विभाग को कोविशील्ड की 30,000 डोज और कोवैक्सीन की 5 हजार डोज मिली है। वैक्सीन बुधवार देर रात तक जिले में पहुंच जाएगी। ऐसे में विभाग की ओर से वीरवार को जिले भर में वैक्सीनेशन की जाएगी। जिले में 140 जगहों पर कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगेगी। वहीं, यूसीएचसी सीएस कांपलेक्स और यूपीएची माडल टाउन में कोवैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगेगी। इन सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर 18 साल से अधिक उम्र वाले लोग वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। वैक्सीनेशन सुबह नौ से दोपहर ढाई बजे तक होगी। बता दें कि 23 जुलाई के बाद जिले को अब जाकर वैक्सीन मिली है। लोग कई दिनों से वेक्सीन का इंतजार कर रहे थे।

इन जगहों पर लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज

 सिटी

 - इएसआइ माडल अस्पताल

 - टहल दास गुरूद्वारा पीरू बंदा

 - डयूक फैक्ट्री सलेम टाबरी

 -सतकरतार स्कूल शिवपुरी

 -सरबत दा भला डिस्पेंसरी नूरवाला रोड

 - यूपीएचसी महाराणा प्रताप नगर

 - आरसी ताजपुर रोड डिस्पेंसरी

 - यूसीएचसी सुभाष नगर

 - निष्काम पब्लिक स्कूल ईडब्ल्यूएस कालोनी

 - ट्रांसपोर्ट नगर डिस्पेंसरी

 - अर्बन एस्टेट फेस एक प्राइमरी स्कूल सुखदेव नगर

 -सिविल अस्पताल लुधियाना (विदेश जाने वालों के लिए)

 -शिफाली पब्लिक स्कूल (शिक्षकों के लिए)

 -इविंग क्रिश्चिन स्कूल

 -केदारनाथ धर्मशाला

 - वीर हकीकत स्कूल

 - जंजघर विजय नगर

 -गवर्नमेंट स्कूल हैबोवाल कलां

 - पोलीटेक्नीक रिशी नगर

 -सीनियर सिटीजन होम किचलू नगर

 - गवर्नमेंट स्कूल कुंदनपुरी

 -न्यू डिस्पेंसरी जगत नगर

 -यूपीएचसी भगवान नगर

 -यूपीएचसी ढोलेवाल

 -मां सरस्वती स्कूल

 -गुरूनानक मिशन गुरूद्वारा प्रभात नगर

 -अर्बन हेल्थ सेंटर डीएमसी बरोटा रो शिमलापुरी

 - यूपीएचसी मुरादपुरा

 - आइटीआई गिल रोड

 - माता भगवती गुरूद्वारा बसंत पार्क

 - आरसी माडल ग्राम सनातन धर्म मंदिर न्यू माडल टाउन

 -गवर्नमेंट आयुर्वेदिक अस्पताल माडल ग्राम

 - मनजीत नगर धर्मशाला गली नंबर 12 अब्दुलापुर बस्ती

 - यूसीएचसी जवददी

 -यूसीएचसी सनेत

 - दक्षनेश्वरी मंदिर पीछे लास वेगास

 -गवर्नमेंट स्कूल बाड़ेवाल

जगराओं

 - सिविल अस्पताल जगराओं

 -गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरिी स्कूल ब्वायज

 -गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गँल्र्स

 खन्ना

 - सिविल अस्पताल खन्ना

 - पुलिस लाइन

 -एएस कालेज समराला ररोड

 - लेडी अस्पताल

समराला

- सिविल अस्पताल

-गवर्नमेंट ब्वायज स्कूल

- कंग मोहल्ला

-विश्वकर्मा गुरूद्वारा

रायकोट

- शिवाला मंदिर

- अजीतसर गल्र्स स्कूल

- राधा स्वामी सत्संग घर

 सिधवाबेट

- सीएचसी सिधवाबेट

- एचडब्ल्यूसी तलवाड़ा

- पीएचसी सवददी कलां

- एचडब्ल्यूसी जंडी

- एचडब्ल्यूसी बस्सियां

- एचडब्ल्यूसी गालिब कलां

-एचडब्ल्यूसी लोधीवाल

-एचडब्ल्यूसी शेरपुर खुर्द

- एचडब्ल्यूसीपंडोरी

-एचडब्ल्यूसी वलीपुर कलां

-पीएचसी तलवंडी कलां

- सत्संग घर सलेमपुरा

- गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल बरसाल

-एचडब्ल्यूसी मंडियानी

---------

मलौद

 - एचडब्ल्यूसी बेरकलां

 -एचडब्ल्यूसी पंडेरी खेड़ी

 -एचडब्ल्यूसी टिंबरवाल

 -एचडब्ल्यूसी कूलार

 -एचडब्ल्यूसी सेखा

 -एचडब्ल्यूसी भिखी

 -एचडब्ल्यूसी बब्बरपुरा

 -एचडब्ल्यूसी सीहा दाउद

माछीवाड़ा

 - राधा स्वामी सत्संग घर

- जीपीएस स्मार्ट स्कूल नजदीक पोस्ट आफिस

-जीएसएस स्कूल ब्वायज नजदीक पुलिस स्टेशन

----------------

डेहलो

- सीएचसी डेहलहो

- एचडब्ल्यूसी भूटटा

-एचडब्ल्यूसी टिब्बा

- एचडब्ल्यूसी किलारायपुर

- पीएचसी घवददी

-एचडब्ल्यूसी रूड़का

----------------

पायल

- सीएचसी पायल

- पीएचसी रामपुर

-सीडी दोराहा

- एचडब्ल्यूसी धमोट

- गांव कनखास

- गांव घुडानी खुर्द

- गांव राड़ा साहिब

chat bot
आपका साथी