Ludhiana Vaccination Centers LIST: लुधियाना में आज 96 जगह लगेगी वैक्सीन, जानिए कहां...

Ludhiana Vaccination Centers LIST जिले में 83 जगह कोविशील्ड और 13 जगह कोवैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेशन कैंप सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक लगेगा। सेहत विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि जिन लोगों की दूसरी डोज पेंडिंग है वह जल्द लगवाएं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:33 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:33 AM (IST)
Ludhiana Vaccination Centers LIST: लुधियाना में आज 96 जगह लगेगी वैक्सीन, जानिए कहां...
लुधियाना में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Vaccination Centers LIST: जिले में सेहत विभाग की ओर से सोमवार को 96 जगह वैक्सीनेशन कैंप लगेंगे। इसके तहत जिले में 83 जगह कोविशील्ड और 13 जगह कोवैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेशन कैंप सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक लगेगा। सेहत विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि जिन लोगों की दूसरी डोज पेंडिंग है, वह जल्द से जल्द डोज लगवाएं।

शहर में इन इलाकों में लगेगी कोविशील्ड

बोपाराय मार्केट जस्सियां रोड, डा. आंबेडकर भवन जालंधर बाईपास, सतगुरु रविदास मंदिर बस्ती जोधेवाल, गुरु रविदास गुरुद्वारा गुरु हरराय नगर, यूपीएचसी सब्जी मंडी, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी माधोपुरी, फील्डगंज, किदवई नगर व हैबोवाल गवर्नमेंट डिस्पेंसरी, यूसीएचसी सुभाष नगर, आरसी ताजपुर रोड डिस्पेंसरी, यूपीएचसी ढोलेवाल, यूपीएचसी मुरादपुरा, इएसआइ डिस्पेंसरी नंबर सात, यूपीएचसी जनता नगर, दमदमा साहिब गुरुद्वारा यूपीएचसी दुगरी, यूपीएचसी अब्दुलापुर बस्ती, आरसी माडल ग्राम,, गवर्नमेंट आयुर्वेदिक अस्पताल माडल ग्राम, यूसीएचसी जवद्दी, यूपीएचसी सनेत, ईएसआइ अस्पताल व पीएयू कैंपस।

देहात में इन इलाकों में लगेगी कोविशील्ड

सिविल अस्पताल जगराओं, सिविल अस्पताल खन्ना, सिविल अस्पताल समराला, सिविल अस्पताल रायकोट, सीएचसी डेहलों, पायल में सीएचसी पायल, गांव रामपुर व दोराहा सीडी, हठूर में काउंके, लक्खा, कोठे शेर जंग, माणूके, डल्ल, मलक, चरचड़ी व गागरा, कूमकलां में सीएचसी कूमकलां, एचडब्ल्यूसी मंगली टांडा, कोट गंगू राय व अयाली, भट्टियां बेट, सुधार में पीएचसी लोहटबंदी,, एचडब्ल्यूसी गोबिंदगढ़, कलसा व दधाहूर, बस्सियां, जोरडन, बिंजल व तलवंडी राय, पक्खोवाल में सीएचसी पक्खोवाल, गांव अंदलू, कैले, बरहमी, लताला, धूलकोट, सराभा, जोधां व ललतो कलां, साहनेवाल सीएचसी, सिधवाबेट में सीएचसी सिधवाबेट, पीएचसी सवद्दी कलां, पीएचसी हंबड़ा, पीएचसी पुडै़ण, पीएचसी तलवंडी राय , मलौद में सीएचसी मलौद, एचडब्ल्यूसी भिखी में कोविशील्ड वैक्सीन लगेगी।

शहर और देहात में इन सेंटरों पर लगेगी कोवैक्सीन

इएसआइ डिस्पेंसरी नंबर, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी फील्ड गंज, यूसीएचसी सुभाष नगर, आरसी ताजपुर रोड डिस्पेंसरी, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी किदवई नगर, विश्वनाथ मंदिर मेट्रो रोड फोकल प्वाइंट, गवर्नमेंट डिस्पेंसरी माधोपुरी, यूपीएचसी जनता नगर, सीएचसी डेहलों, सब सेंटर पक्खोवाल, गवर्नमेंट गवर्नमेंट डिस्पेंसरी हैबोवाल खुर्द, यूपीएचसी माडल टाउन व मुरादपुरा में वैक्सीन लगेगी।

chat bot
आपका साथी