Ludhiana Vaccination Centers: कोविशील्ड वैक्सीन की 16 हजार डोज और मिली, शनिवार को 58 जगहों पर वैक्सीनेशन

शुक्रवार शाम को स्वास्थ्य विभाग को कोविशील्ड वैक्सीन की 16 हजार डोज और मिल रही हैं। इसके बाद विभाग शनिवार को जिले में 58 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाएगा। इमनें से 18 कैंप शहर के अलग अलग इलाकों में लगेंगे।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 07:43 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:43 PM (IST)
Ludhiana Vaccination Centers: कोविशील्ड वैक्सीन की 16 हजार डोज और मिली, शनिवार को 58 जगहों पर वैक्सीनेशन
लुधियाना में कोविशील्ड की 16 हजार डोज शुक्रवार शाम को पहुंच रही हैं। सांकेतिक चित्र।

जासं, लुधियाना। जिले में तीन दिन से वैक्सीन खत्म होने से वैक्सीनेशन अभियान ठप था। टीकाकरण को लेकर लोगों में जागरूकता आने के बाद एक ही दिन में वैक्सीन का स्टाक खत्म हो रहा है। हालांकि शनिवार को लोगों का इंतजार एक बार फिर खत्म होगा। शुक्रवार शाम को स्वास्थ्य विभाग को कोविशील्ड वैक्सीन की 16 हजार डोज और मिल रही हैं। इसके बाद विभाग शनिवार को जिले में 58 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाएगा। इमनें से 18 कैंप शहर के अलग अलग इलाकों में लगेंगे, जबकि अन्य ग्राामीण क्षेत्रों में लगाए जाएंगे।

विभाग की आरे से डा. अंबेदकर भवन, डयूक फैक्ट्री सलेम टाबरी, राधा स्वामी सत्संग घर कैलाश नगर, निष्काम पब्लिक स्कूल इडब्ल्यूएस कालोनी, प्राइमरी स्कूल फेस एक सुखदेवनगर जमालपुर, बाबा श्री चंद स्कूल किदवई नगर, गवर्नमेंट गल्र्स स्कूल लक्कड़ बाजार, यूसीएचसी सिविल सर्जन कांपलेक्स, यूपीएचसी भगवान नगर, यूपीएचसी ढोलेवाल, एसएडी काेट मंगल सिंह, मिलेनियम स्कूल, गुरुद्वारा सिंह सभा, करतार नगर, माडल टाउन, भगत सिंह मेमोरियल स्कूल, यूसीएचसी जवददी, ड्यूक फैशन, इएसआइ माडल अस्पताल, सिविल अस्पताल जगराओं, सिविल अस्पताल खन्ना, ग्राउंड फलोर एमसीएच, सिविल अस्पताल समराला, गवर्नमेंट स्कूल फार ब्वायज, जगराओं, गवर्नमेंट स्कूल फार गर्ल्स जगराओं, सिविल अस्पताल अस्पताल खन्ना फर्स्ट फ्लोर, सिविल अस्पताल खन्ना ओल्ड पीपी यूनिट रूम, गवर्नमेंट ब्वायज स्कूल खन्ना में कैंप लगाए जाएंगे। 

इसके अलावा, अजीतसर गर्ल्स स्कूल रायकोट, शिवाला मंदिर रायकोट, सीएचसी सिधवाबेट, पीएचसी हंबड़ा, सीएचसी मलौद, पीएचसी सिहाड़ा, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्वायज माछीवाड़ा, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल डेहलो, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल घवददी, सीएचसी पायल, सीडी दोराहा, प्राइमरी हेल्थ सेंटर लाडोवाल, कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर कूमकलां, सीएचसी सुधार, थरीके, गुरूद्वारा साहिब कोहिनूर पार्क, हाई स्कूल अयाली कलां, गुरूद्वारा साहिब सिंघपुरा, गांव पक्खोवाल, गांव सराभा, पीएचसी हठूर, पीएचसी मणूका, पीएचसी चौंकीमान, गांव कोठे बग्गू, एचडब्ल्यूसी ढोलन, ललोरी कलां, गांव लिबरा, नाहर स्प्रिंग मिल, अकाल अकेडमी जंडियाली में भी वैक्सीनेशन कैंप लगेंगे। 

यह भी पढ़ें - Moga Accident: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू DMCH लुधियाना पहुंचे, घायलों का जाना हाल, CM ने की आर्थिक मदद की घोषणा

यह भी पढ़ें - Attack on Punjab Police : लुधियाना की पुलिस चौकी जलालदिवाल के प्रभारी पर जानलेवा हमला, सर्विस रिवाल्वर छीना; 5 गिरफ्तार

chat bot
आपका साथी