मास वैक्सीनेशन की तैयारी में यूसीपीएमए अप्रूवल का इंतजार

यूनाइटेड साइकिल एवं पार्टस मैन्यूफेक्चरर एसोसिएशन (यूसीपूएमए) की ओर से गिल रोड स्थित कार्यालय में मास वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:45 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:45 PM (IST)
मास वैक्सीनेशन की तैयारी में यूसीपीएमए अप्रूवल का इंतजार
मास वैक्सीनेशन की तैयारी में यूसीपीएमए अप्रूवल का इंतजार

जागरण संवाददाता, लुधियाना : यूनाइटेड साइकिल एवं पार्टस मैन्यूफेक्चरर एसोसिएशन (यूसीपूएमए) की ओर से गिल रोड स्थित कार्यालय में मास वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। इसको लेकर बकायदा सरकार को कैबीनेट मंत्री भारत भूषण आशु के माध्यम से मांग पत्र भी सौंपा गया है। इसमें प्रधान डीएस चावला एवं हरसिमरजीत सिंह लक्की ने कहा कि इस समय इंडस्ट्रीयल वर्करों को कोविड वैक्सीनेशन की अहम आवश्यकता है। जब तक इन्हें वैक्सीनेशन नहीं की जाती, तब तक कोविड से बचाव नहीं किया जा सकता। कारखानों को अगर बंद करने की नौबत आई, तो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के साथ-साथ उत्पादों की मार्केट में शार्टेज से महंगाई में बढ़ोतरी होगी। इसी को ध्यान में रखकर पहले भी सफल कैंप आयोजित किया गया। अब उन्होंने मांग है कि एसोसिएशन परिसर में पहले से बड़े तर्ज पर कैंप आयोजित किया जाए। इसके लिए एसोसिएशन पूर्ण सहयोग करने को तैयार है। यहां पर कैंप लगाकर लाखों लोगों को कोविड संक्रमण से बचाया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी