Punjab Corona Vaccination: ​​​​​कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में लुधियाना ने प्रदेश में किया टाप

Punjab Corona Vaccination कोरोना वैक्सीनेशन ने अब रफ्तार पकड़ ली है। वैक्सीनेशन के मामले में पूरे पंजाब में लुधियाना टाप पर है। शुक्रवार को पूरे पंजाब में 8563 हेल्थ केयर वर्कराें की वैक्सीनेशन की गई। लुधियाना में 1886 हेल्थ केयर वर्करों को वैक्सीन लगाई गई।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 06:45 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:45 PM (IST)
Punjab Corona Vaccination: ​​​​​कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में लुधियाना ने प्रदेश में किया टाप
Punjab Corona Vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन ने अब रफ्तार पकड़ ली है।

लुधियाना, जेएनएन। कोरोना वैक्सीनेशन ने अब रफ्तार पकड़ ली है। वैक्सीनेशन के मामले में पूरे पंजाब में लुधियाना टाप पर है। शुक्रवार को पूरे पंजाब में 8563 हेल्थ केयर वर्कराें की वैक्सीनेशन की गई। इसमें से अकेले लुधियाना में 1886 हेल्थ केयर वर्करों को वैक्सीन लगाई गई। लुधियाना में वैक्सीनेशन के 28 सेशन साइटस बनाए गए थे। वहीं, वैक्सीन लगवाने के मामले में दूसरे नंबर पर जालंधर रहा। यहां 22 सेशन साइटस पर 1595 हेल्थ केयर वर्करों काे वैक्सीन लगाई गई।

यह भी पढ़ें -  मानसा के अशोक बंसल के पास है पंजाबी गीतों का अनमोल खजाना, लोग कहते हैं इनसाइक्लोपीडिया

तीसरे नंबर पर एसएएस नगर रहा। जहां 20 सेशन साइट पर 924 हेल्थ केयर वर्करों की वैक्सीनेशन हुई। वहीं, चौथे नंबर पर अमृतसर रहा। जहां 21 सेशन साइटस पर केवल 751 हेल्थ केयर वर्करों को ही वैक्सीन लग पाई। पांचवें नंबर पर होशियारपुर रहा।

यह भी पढ़ें -  Jagraon City Council Poll : कौंसिल चुनाव की तैयारियाें में जुटे नेता, कांग्रेस ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे जगराओं

जहां 16 सेशन साइटस पर 608 हेल्थ केयर वर्करों की वैक्सीनेशन हुई। वैक्सीनेशन के मामले में लुधियाना के अव्वल रहने पर यहां के सेहत विभाग के अधिकारी गदगद हैं। सबसे बुरी हालत गुरदासपुर, मोगा, पठानकोट, कपूरथला, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब की रही। यहां सौ से भी कम हेल्थ केयर वर्करों की वैक्सीनेशन हुई।

जिला----- सेशन साइट---------टारगेट--------अचीवमेंट

अमृतसर----21---------------2100----------751

बरनाला------5--------------500-------------96

बठिंडा------12-------------1200-------------408

फरीदकोट----9--------------900--------------175

फतेहगढ़----6----------------600--------------94

फाजिल्का--7----------------596-----------------94

फिरोजपुर---7---------------591------------------122

गुरदासुपर---7----------------700-----------------61

होशियारपुर---16---------------976------------------608

जालंधर----22----------------2500---------------1595

लुधियाना----26---------------2550-----------------1886

कपूरथला----9-----------------800-------------------84

मानसा-------8-----------------800----------------84

मोगा------8--------------------771-----------------51

पठानकोट---5--------------------500----------------90

पटियाला----11--------------------1050----------------510

रूपनगर----8-----------------------639---------------164

एसएएस नगर--20--------------------1874---------------924

संगरूर------10-----------------------1058------------235

शहीद भगत सिंह नगर--7------------------700------------256

श्रीमुक्तसर साहिब----7--------------------700-------------79

तरनतारन-----------13-------------------802-------------210

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी