Ludhiana Today 22th October 2021 : शिअद प्रधान सुखबीर बादल आज लुधियाना के दौरे पर, जानिए और क्या खास है

शिअद प्रधान सुखबीर बादल एकबार फिर आज लुधियाना में दौरे पर रहेंगे। शहर के नौ स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके अलावा एम्बेसी पैलेस में पार्टी की जिला स्तरीय कार्यक्रम में वर्करों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रमों और उनकी प्रेस कांफ्रेंस पर रिपोर्ट।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:35 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:35 AM (IST)
Ludhiana Today 22th October 2021 : शिअद प्रधान सुखबीर बादल आज लुधियाना के दौरे पर, जानिए और क्या खास है
सुखबीर बादल आज लुधियाना के दौरे पर आएंगे।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं आज शुक्रवार, 22 अक्टूबर को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां है।

सुखबीर आज फिर लुधियाना में

सांसद हरसिमरत कौर बादल के बाद शुक्रवार को शिअद प्रधान सुखबीर बादल एकबार फिर लुधियाना दौरे पर रहेंगे। शहर के नौ स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके अलावा एम्बेसी पैलेस में पार्टी की जिला स्तरीय कार्यक्रम में वर्करों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रमों और उनकी प्रेस कांफ्रेंस पर रिपोर्ट।

समारोह

खालसा इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालाजी सिविल लाइंस में कार्यक्रम 'आगाज एवं आगमन' सुबह 11.00 बजे होगा। इस मौके पर पीसीएस डा. नीरू कत्याल और डीएमसीएच की डा. रीतू सुधाकर मुख्य मेहमान होंगे।

सेल्स फेस्ट

जीएनआईएमटी के स्टूडेंट्स द्वारा निर्मित आइटम का सेल्स फेस्ट सुबह 11.00 बजे होगा।

करवा मेला

लक्ष्मी लेडीज क्लब में करवा मेला सुबह 11:00 बजे

उद्घाटन

पीपल चौक ग्यासपुरा में उत्सव बैंक्वेट का उद्घाटन शाम 7:00 बजे।

पक्खोवाल पुल पर छठ पूजा की तैयारी

नवयुवक सेवा सोसायटी की ओर से गो¨वद नगर के पास पक्खोवाल नहर पुल पर 13वीं श्री छठ पूजा की तैयारी शुरू कर दी है। जगह की सफाई, घाट, लाइट, सजावट, लंगर और पार्किंग की सुविधा के लिए प्रधान संतोष दास व उप प्रधान बलजिंदर शर्मा ने वीरवार को इस बारे में बैठक की। इस दौरान सभी सदस्यों को अलग-अलग डयूटियां दी गईं ताकि कार्यक्रम बेहतर ढंग से करवाया जा सके।

पटियाला में आज यह रहेगा खास

वैक्सीनेशन

कोविड वैक्सीनेशन के तहत सरकारी राजिंदरा अस्पताल, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर त्रिपड़ी, डीएमडब्ल्यू अस्पताल में टीकाकरण कैंप सुबह नौ बजे से।

धरना

बिजली मुलाजिम मृतक आश्रित कमेटी का पावरकाम मुख्यालय के सामने धरना सुबह नौ बजे से

बेरोजगार लाइनमैन यूनियन का पावरकाम मुख्यालय के सामने धरना सुबह नौ बजे से।

संत सम्मेलन

27वां भक्ति योग वेदांत संत सम्मेलन गीता भवन, वीर हकीकत राय स्कूल में शाम चार बजे से।

chat bot
आपका साथी