Ludhiana Today 19th October 2021 : लुधियाना में करवां सेलिब्रेशन की रहेगी धूम, जानिए और क्या खास है आज

लुधियाना में लेडीज क्लबों की ओर से करवां सेलिब्रेशन आयोजित करने का सिलसिला शुरू हो गया है। केजी होटल में गायत्री लेडीज क्लब की ओर से सेलिब्रेशन सुबह 11.30 बजे क्रिएटिव लेडीज क्लब की ओर से रेडिसन ब्लू में दीवाली व करवां चौथ पर इवेंट सुबह 11.00 बजे होगा।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:41 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:41 AM (IST)
Ludhiana Today 19th October 2021 : लुधियाना में करवां सेलिब्रेशन की रहेगी धूम, जानिए और क्या खास है आज
लुधियाना में आज से लेडीज क्लबों में करवां चौथ की धूम रहेगी।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं आज मंगलवार, 19 अगस्त को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां है।

शहर में आज मचेगी करवां सेलिब्रेशन की धूम

दशहरे के बाद अब शहर में लेडीज क्लबों की ओर से करवां सेलिब्रेशन आयोजित करने का सिलसिला शुरू हो गया है। केजी होटल में गायत्री लेडीज क्लब की ओर से करवां चौथ सेलिब्रेशन सुबह 11.30 बजे से होगा। क्रिएटिव लेडीज क्लब की ओर से रेडिसन ब्लू में दीवाली व करवां चौथ पर इवेंट सुबह 11.00 बजे होगा। यहां संगीत की धुन पर महिलाएं धमाल मचाएंगी। इसके अलावा पीसीटीई कैंपस के क्रिमसन हाल में डीसी वरिंदर शर्मा कैफिएस्टा 2021 का करेंगे उद्घाटन सुबह 11.30 बजे। पीयू रीजनल सेंटर में स्ट्रेस - हाउ शुड आई हैंडल इट विषय पर लेक्चर सुबह 10.30 बजे से होगा।

जैन स्थानकों में कार्यक्रम

जैन समुदाय का सबसे बड़ा पर्व चातुर्मास चल रहा है। एस एस जैन स्थानक सिविल लाइंस चातुर्मास सभा सुबह 8.30 बजे, एस एस जैन सभा जनता नगर में चातुर्मास सभा सुबह 8.30 बजे होगी। इसमें जैन मुनि प्रवचन करेंगे। इसके अलावा भावाधास की ओर से भगवान वाल्मीकि प्रकटय दिवस पर शोभायात्रा दरेसी से शाम 4.00 बजे निकाली जाएगी।

आयोजन

पीयू रीजनल सेंटर में गेस्ट लेक्चर सुबह 10:30 बजे

पीसीटीई कैंपस में कैफिएस्टा का उद्घाटन सुबह 11:30 बजे

-------------------------------------------

पटियाला में यह रहेगा खास

टीकाकरण

कम्युनिटी हेल्थ सेंटर माडल टाउन और त्रिपड़ी, सरकारी राजिंदरा अस्पताल, मिलिट्री अस्पताल और डीएमडब्ल्यू अस्पताल में कोविड का टीकाकरण सुबह नौ बजे से।

धरना

बिजली मुलाजिम मृतक आश्रित संघर्ष कमेटी का पावरकाम मुख्यालय के गेट पर धरना सुबह नौ बजे से।

धर्म

27वां भक्ति योग वेदांत संत सम्मेलन गीता भवन, वीर हकीकत राय स्कूल में शाम चार बजे से।

शिव सेना हिंदूस्तान द्वारा हनुमान चालीसा पाठ व संकीर्तन मंदिर श्री काली देवी में शाम पांच बजे से।

chat bot
आपका साथी