दैनिक जागरण राउंड टेबल कांफ्रेंस में बोले टैक्स प्रोफेशनल्स, नया पोर्टल बना आफत

औद्योगिक नगरी लुधियाना के टैक्स प्रोफेशनल इन दिनों डैड लाक की स्थिति से दो चार हो रहे हैं। लाखों रिटर्न फाइल करने के लिए पेडिग हैं लेकिन विभाग की ओर से दिया गया नया साफ्टवेयर तकनीकी कमियों के चलते प्रोफेशनल्स के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 07:44 AM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 07:44 AM (IST)
दैनिक जागरण राउंड टेबल कांफ्रेंस में बोले टैक्स प्रोफेशनल्स, नया पोर्टल बना आफत
दैनिक जागरण राउंड टेबल कांफ्रेंस में बोले टैक्स प्रोफेशनल्स, नया पोर्टल बना आफत

मुनीश शर्मा, लुधियाना : औद्योगिक नगरी लुधियाना के टैक्स प्रोफेशनल इन दिनों डैड लाक की स्थिति से दो चार हो रहे हैं। लाखों रिटर्न फाइल करने के लिए पेडिग हैं, लेकिन विभाग की ओर से दिया गया नया साफ्टवेयर तकनीकी कमियों के चलते प्रोफेशनल्स के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। नए पोर्टल में न तो रिटर्न फाइल हो पा रही है और न ही पुराने दस्तावेज इसमें दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में रिटर्न फाइल न हो पाने से जहां प्रोफेशनल परेशान हैं, वहीं इंडस्ट्री को बैकिग प्रक्रिया को पूरा न कर पाने से फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजरना पड़ रहा है। इसके साथ ही विदेश जाने वालों के भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर दैनिक जागरण ने शहर के जाने माने चार्टर्ड अकाउटेंट्स के साथ राउंड टेबल का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी समस्याओं के बारे में बताया।

डाटा सेव करना ही बड़ी चुनौती

इस पोर्टल पर रिटर्न फाइल करने के लिए कई तरह की तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसमें न तो डाटा सेव हो पा रहा है और न ही रिटर्न फाइल हो पा रही है। एक जून से लागू हुए नए पोर्टल को चला पाना बेहद मुश्किल है। - सीए राजेश कपूर

पुराना पोर्टल था फ्रेंडली और कारगर

सरकार की ओर से पिछले कई सालों से चलाया जा रहा पोर्टल बिल्कुल सही काम कर रहा था। इसको लेकर प्रोफेशनल भी इस पोर्टल से फ्रेंडली थे।लेकिन नया पोर्टल 30 साल के अनुभव रखने वाले प्रोफेशनल का भी पसीना छुड़ा रहा है। इसलिए पुराने पोर्टल को ही जारी रखना चाहिए था। - सीए रचित भंडारी

करदाताओं को रिफंड भी नहीं मिल पा रहे

करदाताओं को न तो रिफंड जारी हो पा रहा है और न ही वे बैंक लोन, वीजा लेने के लिए अपनी इंकम टैक्स रिटर्न नहीं भर पा रहे।इन्हीं कारणों से कई लोग आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। यह समस्या हर सेक्टर के लिए गंभीर होती जा रही है। - सीए नितिन महाजन

पोर्टल में कई फार्म ही उपलब्ध नहीं

पोर्टल को लेकर ढेरों समस्याएं हैं। इसमें सबसे बड़ी समस्या कि इसमें कई तरह के फार्म भी उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही पिछले साल के चार्ट तक नहीं है। कई फार्म भरने पर इसमें एरर आ जाता हैं, इससे एक रिटर्न को फाइल करने में काफी समय लग जाता है। - सीए आशीष जैन

अभी तक टैक्स आडिट फार्म नहीं उपलब्ध

विभाग की ओर से अभी तक टैक्स आडिट संबंधी फार्म भी पोर्टल पर उपलब्ध नहीं कराया गया। इतना ही नहीं पिछले साल यानि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए भरी गई रिटर्नो की आनलाइन पोर्टल पर प्रोसेसिग न होने के कारण करदाताओं को उनके बनते रिफंड भी जारी नहीं किए जा रहे। - सीए सुमित भारती गुप्ता

पोर्टल नहीं चल रहा पर टैक्स देरी से जमा करवाने पर जुर्माना

पोर्टल के चलने में काफी परेशानियां हैं, ऐसे में कई तरह से तिथियों में तो राहत दी गई है। लेकिन बनते टैक्स को अगर समय से जमा नहीं करवाया जाता, तो इसके लिए जुर्माने का प्रावधान है। पोर्टल की कमियों के चलते रिटर्न फाइल करने में दिक्कत है। - सीए विवेक अनेजा

टीडीएस रिटर्न भरने में आ रही परेशानी

टीडीएस रिटर्न भरने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुराने केसों की कमांड रिपोर्ट भी पोर्टल पर नहीं है। नए पैन एवं टैन नंबर के लिए एक्टिवेशन ईमेल भी आयकर दाता द्वारा दिए गए ई-मेल एड्रेस पर नहीं आ रही है। - सीए संदीप गुप्ता

chat bot
आपका साथी