लुधियाना डिस्ट्रिक्ट बास्केटबाल चैंपियनशिप : अंडर- 19 में जिमखाना व अंडर- 17 में लुधियाना चेजर्स विजेता

लुधियाना डिस्ट्रिक्ट बास्केटबाल चैंपियनशिप के अंडर-19 लड़कों में जिमखाना क्लब ने जबकि लड़कियों में गुरु नानक क्लब ने बाजी मारी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Jan 2021 08:38 PM (IST) Updated:Sun, 31 Jan 2021 08:38 PM (IST)
लुधियाना डिस्ट्रिक्ट बास्केटबाल चैंपियनशिप : अंडर- 19 में जिमखाना व अंडर- 17 में लुधियाना चेजर्स विजेता
लुधियाना डिस्ट्रिक्ट बास्केटबाल चैंपियनशिप : अंडर- 19 में जिमखाना व अंडर- 17 में लुधियाना चेजर्स विजेता

संस, लुधियाना : लुधियाना डिस्ट्रिक्ट बास्केटबाल चैंपियनशिप के अंडर-19 लड़कों में जिमखाना क्लब ने, जबकि लड़कियों में गुरु नानक क्लब ने बाजी मारी।

डिस्ट्रिक्ट बास्केटबाल एसोसिएशन लुधियाना (डीबीए) द्वारा पंजाब बास्केटबाल एसोसिएशन (पीबीए) के निर्देशों पर लुधियाना डिस्ट्रिक्ट बास्केटबाल चैंपियनशिप अंडर-17 और अंडर-19 (ग‌र्ल्स और ब्वायज) गुरु नानक स्टेडियम में बास्केटबाल कांप्लेक्स में रविवार को संपन्न हो गई। फाइनल मुकाबले में जिमखाना क्लब ने बीआइएस क्लब को 32-25 के अंतर से मात दी। इसी वर्ग लड़कियों में गुरु नानक क्लब ने खालसा क्लब को 35-30 से हराकर विजेता ट्राफी जीती। इसके अलावा अंडर-17 लड़कों के मुकाबले में लुधियाना चेजर्स ने डीजीएसजी स्कूल को 48-41 के अंतर से, इसी वर्ग लड़कियों में बीआइएस क्लब ने डीएवी हाक्स को 30-13 अंतर से हराया। इस अवसर पर मुख्य मेहमान अर्शप्रीत सिंह मुंडी ने विजेता टीमों व शानदार प्रदर्शन करने वाले नवशरण सिंह, मनजोत सिंह, मनमीत कौर, कोच राजेंद्र सिंह को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुंडी ने कहा कि खेल युवा के लिए बेस्ट प्लेटफार्म है। युवा पढ़ाई के साथ अगर खेलों में भी ध्यान देंगे तो आने वाले देश का भविष्य उन्नति की ओर अग्रसर रहेगा। इस अवसर पर पंजाब बास्केटबाल एसोसिएशन के महासचिव तेजा सिंह धालीवाल ने कहा कि इस तरह के इवेंट से खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन उनको अंतरराष्ट्रीय स्तर की ओर ले जाते हैं। इसलिए सभी खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट का भविष्य हैं। इस अवसर पर गुरजीत रमना, जेपी सिंह, सुमेश चड्ढा, अविनाश अग्रवाल, विजय चोपड़ा, कोच दविदर ढीड़सा, कोच राजेंद्र सिंह, रविदर गिल, कोच सलोनी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी