71वीं सीनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप का आगाज आज से, पंजाब का मुकाबला हिमाचल प्रदेश से

71वीं सीनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप का मंच तैयार हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 01:02 AM (IST)
71वीं सीनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप का आगाज आज से, पंजाब का मुकाबला हिमाचल प्रदेश से
71वीं सीनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप का आगाज आज से, पंजाब का मुकाबला हिमाचल प्रदेश से

संस, लुधियाना : 71वीं सीनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप का मंच तैयार हो गया है। बास्केटबाल फेडरेशन आफ इंडिया (बीआइएफ) के तत्वाधान में पंजाब बास्केटबाल एसोसिएशन की ओर से आयोजित नार्थ जोनल स्तर पर सीनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप का आगाज सोमवार से हो रहा है। गुरु नानक स्टेडियम के बास्केटबाल कांप्लेक्स में दिल्ली व हरियाणा के मुकाबले से चैंपियनशिप की शुरुआत होगी। मेजबान पंजाब अपना पहला मुकाबला हिमाचल प्रदेश के साथ सुबह 9:30 बजे खेलेगा।

पीबीए महासचिव तेजा सिंह धालीवाल ने बताया कि चैंपियनशिप में पंजाब सहित हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, चंडीगढ़ की टीमें शामिल हैं। पुरुष व महिला वर्ग को मिलाकर कुल 12 टीमें भाग लेंगी। दोनों वर्गो के बीच 15-15 मुकाबले खेले जाएंगे। चैंपियनशिप राउंड रोबिन लीग आधार पर खेली जाएंगी। टाप तीन टीमें अगले राउंड में शामिल होंगी।

चैंपियनशिप के पंजाब की टीम

खिलाड़ियों में अमजोत सिंह, अमृतपाल सिंह, गुरबाज सिंह, गुरविदर सिंह, मनजोत सिंह, अरविदर सिंह, सुखदीप पाल सिंह, मन्नत प्रीत सिंह, तेजेंद्र पाल सिंह, नवकर्म सिंह, तरुणप्रीत सिंह का चयन हुआ है। चीफ कोच राजेंद्र सिंह, सहायक कोच गुरकृपाल सिंह व दविदर सिंह ढीडसा होंगे।

chat bot
आपका साथी