इस बार जोनल स्तर पर होगी सीनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप

इस बार सीनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप का पैटर्न बदला गया है। इस बार का आयोजन जोनल स्तर पर होगा। इसके लिए चार जोन बनाए गए हैं- नार्थ साउथ वेस्ट व ईस्ट। बास्केटबाल फेडरेशन आफ इंडिया ने कोविड व अन्य कारणों की वजह से सीनियर नेशनल को चार जोनल में कराने का निर्णय लिया गया। फेडरेशन द्वारा दोबारा फैल रहे वैरिएंट व खिलाड़ियों की अधिक संख्या को लेकर ये निर्णय लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:08 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:08 PM (IST)
इस बार जोनल स्तर पर होगी सीनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप
इस बार जोनल स्तर पर होगी सीनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप

कृष्ण गोपाल, लुधियाना : इस बार सीनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप का पैटर्न बदला गया है। इस बार का आयोजन जोनल स्तर पर होगा। इसके लिए चार जोन बनाए गए हैं- नार्थ, साउथ, वेस्ट व ईस्ट। बास्केटबाल फेडरेशन आफ इंडिया ने कोविड व अन्य कारणों की वजह से सीनियर नेशनल को चार जोनल में कराने का निर्णय लिया गया। फेडरेशन द्वारा दोबारा फैल रहे वैरिएंट व खिलाड़ियों की अधिक संख्या को लेकर ये निर्णय लिया गया है। अब जोनल स्तर पर मुकाबले करवाकर जोन से टॉप-3 टीमों को सीनियर नेशनल में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। नार्थ जोन वर्ग में 71वीं सीनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में छह से 10 दिसंबर तक करवाई जाएगी। ये जानकारी पंजाब बास्केटबाल एसोसिएशन महासचिव तेजा सिंह धालीवाल ने दी है।

सीनियर नेशनल मुख्य ड्रा चैंपियनशिप चेन्नई में 22 जनवरी को

सीनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप जोनल स्तर पर छह से 10 दिसंबर तक पूरे देश में खेली जाएगी। सभी जोनों में से टॉप 3-3 टीमों को आगामी सीनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप के मुख्य ड्रा में जगह दी जाएगी। पीबीए सीनियर उपाध्यक्ष यूरेंद्र हेयर ने कहा कि तेजी से फैली रहे कोविड के वैरिएंट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। मुख्य ड्रा चैंपियनशिप चेन्नई में 22 जनवरी को होगा।

पुरुष और महिला वर्ग की 12 टीमें करेंगी शिरकत

लुधियाना डिस्ट्रिक्ट बास्केटबाल एसोसिएशन अध्यक्ष जेपी सिंह ने कहा कि नार्थ जोन सीनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप में छह राज्य भाग ले रहे है। इनमें मेजबान पंजाब सहित दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश शामिल होंगे। पुरुष व महिला वर्ग को मिलाकर कुल 12 टीमें भाग लेंगी। दोनों वर्गो के बीच 15-15 मुकाबले खेले जाएंगे। चैंपियनशिप राउंड रोबिन लीग आधार पर खेली जाएगी। चैंपियनशिप की टाप-3 टीमें अगले राउंड में शामिल होंगी।

मंत्री आशु करेंगे उद्घाटन, फाइनल में पहुंचेंगे परगट सिंह

71वीं सीनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप की ओपनिग सेरेमनी उदघाटन कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु करेंगे, जबकि छह दिसंबर को फाइनल सेरेमनी में मुख्य मेहमान कैबिनेट मंत्री व पूर्व भारतीय हाकी कप्तान परगट सिंह शामिल होंगे। इसमें पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, डीसी वरिदर शर्मा, निगम कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल भी शामिल रहेंगे। अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी व आर्गेनाइज कमेटी सेकेट्री एडीसीपी वन परमिदर सिंह ने कहा कि सभी राज्यों की टीम चार व पांच दिसंबर को पहुंच रही हैं। पीबीए अध्यक्ष राजदीप सिंह गिल व पीबीए सीनियर उपाध्यक्ष यूरेंद्र हेयर ने कहा कि चार दिवसीय चैंपियनशिप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे खिलाड़ियों का जमावड़ा रहेगा।

chat bot
आपका साथी