पुरुष वर्ग में पंजाब ने चंडीगढ़ को 97-59 से हराया

71वीं सीनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप के दूसरे दिन पंजाब की टीमों ने शानदार खेल जारी रखा। पुरुष वर्ग की पंजाब टीम ने चंडीगढ़ को 97-59 से हराया जबकि महिला वर्ग में पंजाब ने जम्मू-कश्मीर टीम को 57-8 से मात दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 09:13 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 09:13 PM (IST)
पुरुष वर्ग में पंजाब ने चंडीगढ़ को 97-59 से हराया
पुरुष वर्ग में पंजाब ने चंडीगढ़ को 97-59 से हराया

संस, लुधियाना : 71वीं सीनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप के दूसरे दिन पंजाब की टीमों ने शानदार खेल जारी रखा। पुरुष वर्ग की पंजाब टीम ने चंडीगढ़ को 97-59 से हराया, जबकि महिला वर्ग में पंजाब ने जम्मू-कश्मीर टीम को 57-8 से मात दी। बास्केटबाल फेडरेशन आफ इंडिया (बीएफआइ) के तत्वाधान में पंजाब बास्केटबाल एसोसिएशन के सहयोग से चैंपियनशिप गुरु नानक स्टेडियम बास्केटबाल कांप्लेक्स में करवाई जा रही है। इस दौरान पंजाब बास्केटबाल एसोसिएशन के महासचिव तेजा सिंह धालीवाल, विजय कुमार, कोच राजेंद्र सिंह, कोच दविदर सिंह ढीड़सा, ब्रज गोयल आदि अधिकारी शामिल थे। दूसरे दिन के परिणाम

पुरुष वर्ग में दिल्ली ने जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों को 93-70 के स्कोर से हराया। हरियाणा ने हिमाचल प्रदेश को 66-20 से मात दी। मेजबान पंजाब टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए चंडीगढ़ को 97-59 से मात दी। महिला वर्ग में पंजाब ने 57-8 से हराया।

आज के मुकाबले

महिला वर्ग में दिल्ली व चंडीगढ़ के बीच मैच सुबह आठ बजे, जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश के बीच मैच 9:30 बजे, पुरुष वर्ग में चंडीगढ़ व दिल्ली के बीच मैच 11 बजे, हरियाणा व जम्मू कश्मीर के बीच मैच दोपहर तीन बजे, महिला वर्ग में दिल्ली व जम्मू कश्मीर के बीच मैच 4:30 बजे, पुरुष वर्ग पंजाब व हिमाचल प्रदेश के बीच मैच छह बजे और महिला वर्ग में पंजाब व हरियाणा के बीच मैच 7:30 बजे होंगे।

chat bot
आपका साथी