लुधियाना ने मोगा को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की

पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-25 एक दिवसीय क्रिकेट चैंपियनशिप में मेजबान लुधियाना का शानदार प्रदर्शन जारी है। लुधियाना ने मोगा को 84 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। लुधियाना ने नौ विकेट खोकर 234 रन बनाए थे जिसके जवाब में मोगा टीम 150 रनों पर सिमट गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:39 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:39 PM (IST)
लुधियाना ने मोगा को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की
लुधियाना ने मोगा को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की

संस, लुधियाना : पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-25 एक दिवसीय क्रिकेट चैंपियनशिप में मेजबान लुधियाना का शानदार प्रदर्शन जारी है। लुधियाना ने मोगा को 84 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। लुधियाना ने नौ विकेट खोकर 234 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मोगा टीम 150 रनों पर सिमट गई।

शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में लुधियाना ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 234 रन बनाए। लुधियाना की बल्लेबाजी में नेहर वढेरा ने 120 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। नेहल ने अपनी पारी में छह छक्के व तीन चौके जडे़। इसके अलावा कबीर ग्रेवाल ने 33 रन, कप्तान गीतांश खेरा ने 15 रनों का योगदान दिया। विपक्षीय गेंदबाजी में गोबिद ज्योत ने 31 रन देकर 5 पांच चटकाए। इसके अलावा कमल सिंह ने 59 रन देकर दो विकेट लिए। जबाव में खेलने उतरी मोगा टीम 37.1 ओवर में 150 रन बनाकर आलआउट हो गई। बल्लेबाजी में कमल सिंह ने 38 रन, गुरजोत सिंह ने 36 रन बनाए। लुधियाना गेंदबाजी में गुरमेहर सिंह ने 45 रन देकर पांच विकेट, हरतेजस्वी कपूर ने 13 रन देकर 2 विकेट लिए। इस तरह से लुधियाना ने मोगा को 84 रनों से हराया।

chat bot
आपका साथी