35वीं माडर्न मिनी ग्रामीण ओलंपिक जरखड़ खेल 24 जनवरी से

35वीं माडर्न मिनी ग्रामीण ओलंपिक जरखड़ खेलों का आगाज 24 जनवरी से माता साहिब कौर जरखड स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। समारोह को लेकर माता साहिब कौर स्पो‌र्ट्स कंप्लेक्स जरखड़ में चेयरमैन नरेंद्र पाल सिद्धू की अध्यक्षता में मीटिंग हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 08:10 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 08:10 PM (IST)
35वीं माडर्न मिनी ग्रामीण ओलंपिक जरखड़ खेल 24 जनवरी से
35वीं माडर्न मिनी ग्रामीण ओलंपिक जरखड़ खेल 24 जनवरी से

संस, लुधियाना : 35वीं माडर्न मिनी ग्रामीण ओलंपिक जरखड़ खेलों का आगाज 24 जनवरी से माता साहिब कौर जरखड स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। समारोह को लेकर माता साहिब कौर स्पो‌र्ट्स कंप्लेक्स जरखड़ में चेयरमैन नरेंद्र पाल सिद्धू की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। इसमें नरेंद्र पाल सिद्धू व प्रीतम सिंह ने बताया कि इस बार दो स्टार खिलाड़ी शामिल होंगे। आल ओपन कबड्डी कप नायब सिंह ग्रेवाल जोधां की याद में करवाया जाएगा, जबकि कनाडा कबड्डी कप भी इस बार जरखड़ स्टेडियम का हिस्सा बनेगा। इसके अलावा लड़के व लड़कियों के हाकी कप महेंद्र प्रताप सिंह ग्रेवाल की याद में कराया जाएगा। वालीबाल शूटिग कप अमरजीत ग्रेवाल व बाबा सृजन सिंह शहीद की याद को समर्पित रहेगा। इस बार जरखड खेलों में पहली बार मुक्केबाजी के मुकाबले की शुरुआत होगी। स्पांसर के रूप में कोका कोला, एवन साइकिल व पंजा फाऊंडेशन, ड्रीम इलेवन मुंबई खिलाड़ियों व टूर्नामेंट का उत्साह बढ़ाएगा। गायक करन औजला व कंवर ग्रेवाल अपनी गायकी से समां बांधेंगे।

इस अवसर पर प्रीतम सिंह ग्रेवाल, अध्यक्ष एडवोकेट हरकमल सिंह, मुख्य प्रबंधक जगरुप सिंह जरखड, जगदीप सिंह घुम्मन मुंबई, बलवंत सिंह चक्कर, इस्पेक्टर बलवंत सिंह, निर्मल सिंह, साहिबजीत सिंह, तेजेंद्र सिंह जरखड़, शिगारा सिंह, संदीप सिंह पंधेर आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी