मॉडर्न मिनी ओलंपिक में दम दिखाएंगे खिलाड़ी, 13 दिसंबर से शुरू हाेगा जरखड़ खेल मेला Ludhiana News

माडर्न मिनी ओलंपिक नाम से विख्यात 33वीं कोका कोला ऐवन साइकिल जरखड खेल मेला 13 से 15 दिसंबर तक कराया जा रहा है।

By Edited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 07:50 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 12:10 PM (IST)
मॉडर्न मिनी ओलंपिक में दम दिखाएंगे खिलाड़ी, 13 दिसंबर से शुरू हाेगा जरखड़ खेल मेला Ludhiana News
मॉडर्न मिनी ओलंपिक में दम दिखाएंगे खिलाड़ी, 13 दिसंबर से शुरू हाेगा जरखड़ खेल मेला Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। मॉडर्न मिनी ओलंपिक नाम से विख्यात 33वां कोका कोला-एवन साइकिल जरखड़ खेल मेला 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित होगा। माता साहिब कौर स्पो‌र्ट्स चेरिटेबल ट्रस्ट की खेलों को लेकर सतलुज क्लब में ट्रस्ट चेयरमैन नरेंद्र पाल सिद्धू की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें मुख्य प्रबंधक जगरूप ¨सह जरखड़, एडवोकेट हरकमल ¨सह ने बताया कि तीन दिवसीय खेलों में हॉकी, बास्केटबॉल, वॉलीबाल, कुश्ती और कबड्डी मुकाबले करवाए जाएंगे।

जरखड़ खेलों का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री भारत भूषण करेंगे, जबकि समापन समारोह में मुख्यमंत्री पंजाब के सचिव कैप्टन संदीप ¨सह संधू व विधायक कुलदीप सिंह वैद्य मुख्य अतिथि होंगे। भुट्टा कॉलेज से ओलंपिक खेल मशाल रवाना होगी और जरखड़ स्टेडियम पहुंचेगी।

विजेता टीम को एक लाख रुपए व उप-विजेता टीम को 75 हजार रुपए की इनाम राशि दी जाएगी। बेस्ट रेडर व स्टापर को मोटरसाइकिल इनाम में दिए जाएंगे। महेंद्र सिंह ग्रेवाल हॉकी गोल्ड कप में विजेता टीम को 2 लाख की पुरस्कार राशि दी जाएगी। सीनियर वर्ग में नॉर्दर्न रेलवे, आयकर दिल्ली, सोनीपत हॉकी सेंटर, रेल कोच फैक्टरी कपूरथला और लड़कों के वर्ग बिजली बोर्ड पटियाला, सिख रेजीमेंट, पीएचएल, रेलवे व आर्मी समेत 20 टीमें भाग लेंगी।

 पांच शख्सियतें होंगी सम्मानित

सचिव जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि मेले के अंतिम दिन पांच खेल व समाजसेवी शख्सियतों को सम्मानित किया जाएगा। खेल प्रोमोटर सृजन चट्ठा को अमरजीत ग्रेवाल अवार्ड, स्विमिंग खिलाड़ी अर्शदीप कौर ग्रेवाल को महेंद्र सिंह ग्रेवाल अवॉर्ड, गुरप्रीत सिंह मिंटू मालवा को भगत पूर्ण सिंह अवॉर्ड, कबड्डी स्टार गुरलाल घनौर को पंजाब का गौरव, भारतीय मुक्केबाज कोच जीएस. संधू को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, गायक कर्ण औजला को जगदेव सिंह जस्सोवाल सभ्यचारक अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी