सीपी अकादमी ने टीम डोमीनेटर को 80 रन से हराया

गुरु नानक स्पो‌र्ट्स अकादमी की ओर से प्रथम जीएनएसए अंडर-14 क्रिकेट कप जस्सियां रोड़ जीएनएसए मैदान में कराया जा रहा है। टूर्नामेंट में छह टीमें भाग ले रही हैं। क्रिकेट टूर्नामेंट कप लीग कम नाकआउट आधार पर खेला जा रहा है। सतीश मंगल ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल 31 अक्टूबर को खेला जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 01:22 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 01:22 AM (IST)
सीपी अकादमी ने टीम डोमीनेटर को 80 रन से हराया
सीपी अकादमी ने टीम डोमीनेटर को 80 रन से हराया

संस, लुधियाना : गुरु नानक स्पो‌र्ट्स अकादमी की ओर से प्रथम जीएनएसए अंडर-14 क्रिकेट कप जस्सियां रोड़ जीएनएसए मैदान में कराया जा रहा है। टूर्नामेंट में छह टीमें भाग ले रही हैं। क्रिकेट टूर्नामेंट कप लीग कम नाकआउट आधार पर खेला जा रहा है। सतीश मंगल ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। शुक्रवार को सीपी अकादमी व टीम डोमेनिटर अकादमी के बीच मैच खेला गया। सीपी अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में पांच विकेट खोकर 195 रन बनाए। बल्लेबाजी में सीपी अकादमी से दीपेंद्र सिंह ने 53 रन, रोबिन शर्मा ने 38 रन, हरीश कुमार ने नाबाद 52 रन, गुरबलजीत ने 22 रन बनाएं। विपक्षीय गेंदबाजी में प्रवीण ने 34 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जबाव में खेलने उतरी टीम डोमीनेटर 28.1 ओवर में 115 रन बनाकर आल आउट हो गई। टीम डोमीनेटर से हरविराज ने 31 रन, हेंमत वर्मा ने 17 रनों का योगदान दिया। विपक्षीय गेंदबाजी में हिमांशु ने 16 रन देकर 3, हरीश कुमार ने 39 रन देकर 3 व कर्णवीर ने 14 रन देकर 2 विकेट लिए। इस तरह सीपी अकादमी ने टीम डोमीनेटर को 80 रनों से मात दी।

chat bot
आपका साथी