पंजाब स्टेट बेसबाल चैंपियनशिप गिल स्कूल में आज से

संस लुधियाना पंजाब स्टेट बेसवाल चैंपियनशिप गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गिल में 26 से 28 अक्टूबर तक करवाई जाएगी। चैंपियनशिप में पंजाब से लुधियाना सहित पटियाला बरनाला अमृतसर एस ए एस नगर फिरोजपुर मोगा फाजिल्का जालंधर रूपनगर फतेहगढ़ साहिब श्री मुक्तसर साहिब संगरुर मलेरकोटला गुरदासपुर टीमें भाग ले रही है। चैंपियनशिप का आयोजन पंजाब बेसबाल एसोसिएशन के सहयोग से लुधियाना डिस्ट्रिक्ट बेसबाल एसोसिएशन की ओर से किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:40 PM (IST)
पंजाब स्टेट बेसबाल चैंपियनशिप गिल स्कूल में आज से
पंजाब स्टेट बेसबाल चैंपियनशिप गिल स्कूल में आज से

संस, लुधियाना : पंजाब स्टेट बेसवाल चैंपियनशिप गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गिल में 26 से 28 अक्टूबर तक करवाई जाएगी। चैंपियनशिप में पंजाब से लुधियाना सहित, पटियाला, बरनाला, अमृतसर, एस ए एस नगर, फिरोजपुर, मोगा, फाजिल्का, जालंधर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, श्री मुक्तसर साहिब, संगरुर, मलेरकोटला, गुरदासपुर टीमें भाग ले रही है। चैंपियनशिप का आयोजन पंजाब बेसबाल एसोसिएशन के सहयोग से लुधियाना डिस्ट्रिक्ट बेसबाल एसोसिएशन की ओर से किया जाएगा।

एसोसिएशन अध्यक्ष हरबीर सिंह गिल व सुखदेव सिंह औलख ने बताया कि टूर्नामेंट की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। चैंपियनशिप को लेकर लुधियाना बेसबाल टीम लड़के व लड़कियों की घोषित कर दी गई है। लड़कों में समीर मोहम्मद को कप्तान बनाया गया। इसके अलावा विशाल यादव, हरमीत सिंह, उदित कुमार, नितिन शर्मा, दानिश मोदी, धीरज, विकास महतो, गगनप्रीत सिंह, बशर अहमद, मनतीकवीर सिंह, मनवीर सिंह, इशप्रीत सिंह, गुलशन कुमार, सौरव, विशेष कुमार का चयन हुआ है।

लड़कियों में संदीप पाल कौर को कप्तान बनाया गया। अन्य सदस्यों में अमनजोत कौर, कुलविदर कौर, अनमोल प्रीत कौर, कोमलजीत कौर, आशिका भंडारी, तनू कुमारी, बेबी कुमारी, दिलप्रीत कौर, खुशी, शबनम, जसमीत कौर, सृष्टि कुंडल, शबीना, वंशिका, भूमिका को शामिल किया गया। टीम में लड़कों के कोच में सूरज व लड़कियों के कोच में वरिदरजीत सिंह होंगे।

chat bot
आपका साथी