मिलावटखोरी के खिलाफ जागरूकता फैलाएगी कमेटी : मित्तल

मिलावटखोरी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पांच सदस्यीय एक्शन कमेटी का गठन किया गया है। इसके साडा हक नामक संस्थान बनाई गई जिसके प्रमुख पूर्व वाइंस चांसलर एसएस जौहल होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:38 PM (IST)
मिलावटखोरी के खिलाफ जागरूकता फैलाएगी कमेटी : मित्तल
मिलावटखोरी के खिलाफ जागरूकता फैलाएगी कमेटी : मित्तल

संस, लुधियाना : मिलावटखोरी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पांच सदस्यीय एक्शन कमेटी का गठन किया गया है। इसके साडा हक नामक संस्थान बनाई गई, जिसके प्रमुख पूर्व वाइंस चांसलर एसएस जौहल होंगे। ये जानकारी गुरुदेव नगर में कमेटी के गठन के दौरान वरिदर मित्तल ने दी। उन्होंने कहा कि कमेटी पहले एक रोड मैप तैयार करेगी। खाने-पीने की चीजों में मिलावटखोरी काफी बढ़ चुकी है, जो मानव जीवन के लिए खतरा बन चुकी है। मिलावटखोरों ने दूध-पानी को भी अशुद्ध बना दिया है। मिलावट खोरो के विरुद्ध मुहिम चलाने का विचार तब आया, जब हमें पता चला कि इन लोगों ने भगवान के घर को भी नहीं बख्शा और वहां मिलावटी देसी घी भेज दिया। इस अवसर पर एसएस जौहल सहित, वरिदर मित्तल, विजय असधीर, ललित शर्मा, हरीश दुआ पर आधारित पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है, जो विभिन्न एजेंसियों से तालमेल बनाकर मिलावट खोरो पर कार्रवाई करने के लिए दबाब बनाने का काम करेगी। इस अवसर पर जितेंद्र गोयल, अबजुश शर्मा, आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी