हिदू तिथि के हिसाब से महत्वपूर्ण दिन है योग : महावीर

भारतीय योग संस्थान रखबाग जोन की ओर से रखबाग में महावीर प्रसाद की अध्यक्षता में योग दिवस मनाया गया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:36 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:36 PM (IST)
हिदू तिथि के हिसाब से महत्वपूर्ण दिन है योग : महावीर
हिदू तिथि के हिसाब से महत्वपूर्ण दिन है योग : महावीर

संस, लुधियाना : भारतीय योग संस्थान रखबाग जोन की ओर से रखबाग में महावीर प्रसाद की अध्यक्षता में योग दिवस मनाया गया। योग गुरु महावीर प्रसाद ने योग के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हिदू तिथि के हिसाब से 21 जून सबसे बड़ा दिन भी होता है। इसलिए इसे मनाया जाता है। उन्होंने खान पान के बारे में बताने के साथ साथ बहुत सी योग की क्रियाओं को कराया। लक्ष्मी लेडीज क्लब में आन लाइन योग कक्षाएं

लक्ष्मी लेडीज क्लब में आनलाइन योग कक्षा का आयोजन किया गया। क्लब प्रमुख नीलम जैन कंगारु ने कहा कि हमें अपने जीवन में खान पान का ध्यान रखना चाहिए और शरीर को स्वस्थ रखने के लिये योग बहुत जरूरी है। इस अवसर पर रखबाग अध्यक्ष पदम, महावीर प्रसाद सहित, नीलम जैन, सविता अग्रवाल, आदि गणमान्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी