आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग को आरक्षण दे केंद्र सरकार: महेंद्र तंवर

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र तंवर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डिपल राणा के स्थानीय शिवपुरी चौंक स्थित कार्यालय पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:27 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:27 PM (IST)
आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग को आरक्षण दे केंद्र सरकार: महेंद्र तंवर
आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग को आरक्षण दे केंद्र सरकार: महेंद्र तंवर

संस, लुधियाना : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र तंवर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डिपल राणा के स्थानीय शिवपुरी चौंक स्थित कार्यालय पहुंचे। इस अवसर पर राषट्रीय अध्यक्ष महेंद्र तंवर ने जाति आधारित आरक्षण को राष्ट्र व समाज के लिए घातक बताते हुए जाति आधारित आरक्षण को समाप्त कर आर्थिक आधार पर गरीब वर्ग को आरक्षण देने की व्यवस्था लागू करने की मांग दोहराई। वहीं एससी/एसटी एक्ट का दुरुपयोग होने के खिलाफ भी आवाज बुलंद की। तंवर कपूरथला जिला के गांव मायोपट्टी में बाबा बंदा सिंह बैरागी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेने जाते समय कुछ समय के लिए महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डिपल राणा कार्यालय में रुके थे। इस दौरान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डिपल राणा ने उनका परम्परागत पंजाबी अंदाज में स्वागत किया। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डिपल राणा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ 30 व 31 अक्तूबर को इंदौर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन की रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर अनिल ठाकुर, महसभा के युवा विग अध्यक्ष राज कुमार राणा, डा.यशपाल तंवर, नरेश ठाकुर, मनदीप राणा, साहिल राणा, अनिल ठाकुर, साहिल राणा, निशांत राणा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी