स्कूल में बैसाखी व विक्रमी संवत उत्सव मनाया

श्री शलिग्र राम जैन पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता करवाई गई। कोविड महामारी के कारण बच्चों ने आनलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:24 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:24 PM (IST)
स्कूल में बैसाखी व विक्रमी संवत उत्सव मनाया
स्कूल में बैसाखी व विक्रमी संवत उत्सव मनाया

संस, लुधियाना : श्री शलिग्र राम जैन पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता करवाई गई। कोविड महामारी के कारण बच्चों ने आनलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया। नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों ने उत्साहित होकर अपनी वीडियो बनाकर भेजी। संयुक्त सचिव विशाल जैन ने कहा कि आज से चैत्र नवरात्र एवं नया वर्ष आरंभ हुआ है। इस दिन हमारे किसान भाई फसल पकने की एवं उसको काटने की खुशी में भंगड़ा डालते है। डायरेक्टर डी नारंग ने कहा कि आज के दिन श्री आनंदपुर साहिब में 1699 ई. को खालसा पंथ की स्थापना की गई थी। इस दौरान पंजाबी सभ्याचार की झलक दिखाते हुए लड़कियां पंजाबी मुटियार, लड़के पंजाब गबरू बनकर सामने आए। स्कूल प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा व रोजी जैन ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और पुरस्कार भी दिए। स्कूल समिति ने सभी को बैसाखी व नववर्ष की बधाई दी।

chat bot
आपका साथी