सतलुज क्लब में दिनभर मिलेगी नवरात्र थाली

माल रोड स्थित सतलुज क्लब में सदस्यों के लिए नवरात्र को देखते हुए नवरात्र स्पेशल थाली आरंभ की गई है। इसके लिए स्टाफ अलग से लगाने के साथ-साथ किचन भी अलग किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 01:06 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 01:06 AM (IST)
सतलुज क्लब में दिनभर मिलेगी नवरात्र थाली
सतलुज क्लब में दिनभर मिलेगी नवरात्र थाली

जागरण संवाददाता, लुधियाना : माल रोड स्थित सतलुज क्लब में सदस्यों के लिए नवरात्र को देखते हुए नवरात्र स्पेशल थाली आरंभ की गई है। इसके लिए स्टाफ अलग से लगाने के साथ-साथ किचन भी अलग किया गया है। इसमें खाना देसी घी से बनाया जाएगा और इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि नियमों का पूर्ण पालन हो और इस किचन से लहसुन एवं प्याज को दूर रखा जाएगा। यह थाली सुबह से शाम तक क्लब रेस्टोरेंट में उपलब्ध होगी।

क्लब के महासचिव संजीव ढांडा एवं मैस सचिव मनिदर सिंह बेदी ने बताया कि नवरात्र की थाली 150 रुपये में परोसी जाएगी। इसमें जीरा आलू टमाटर, पेठे की सब्जी, चावल, पनीर की सब्जी, नवरात्र पापड़, कुट्टू की पूरी, साबूदाना खीर, पाइनएप्पल रायता, फ्रूट स्लाद प्रमुख होंगे। मेस सचिव के मुताबिक नवरात्र को लेकर सदस्यों में भारी उत्साह रहता है और इसकी मर्यादा को कायम रखते हुए सदस्य खाना पसंद करते हैं। इसका पूर्ण ध्यान रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी