Ludhiana Weather Update: लुधियाना में जमकर बरस रहा मानसून, 51 साल में पहली बार जुलाई में अधिकतम तापमान 25% पर आया

लुधियाना में मंगलवार काे अधिकतम तापमान लुढ़क 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जबकि न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दस डिग्री कम रहा।सुबह हवा में नमी की मात्रा 93 प्रतिशत और शाम को 96 प्रतिशत रिकाॅर्ड की गई।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 09:39 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 09:39 AM (IST)
Ludhiana Weather Update: लुधियाना में जमकर बरस रहा मानसून,  51 साल में पहली बार जुलाई में अधिकतम तापमान 25% पर आया
लुधियाना का मंजू सिनेमा रोड जो मंगलवार को भी बरसात के बाद पूरी तरह जलमग्न हो गया। (हरविंदर हैप्पी)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Weather Update : शहर में तीसरे दिन भी बारिश हुई। सुबह पांच से सात बजे तक शहर में हल्की बारिश होती रही। सुबह 7.30 बजे बारिश बंद हुई। बारिश से सुबह में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अब भी बादल छाए हुए हैं। इससे पहले महानगर में मंगलवार को खूब बारिश हुई थी। मानसून दिल खोलकर बरसा तो उसका असर तापमान पर भी दिखा।

लुधियाना में मंगलवार काे अधिकतम तापमान लुढ़ककर 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जबकि न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दस डिग्री कम रहा। सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 93 प्रतिशत और शाम को 96 प्रतिशत रिकाॅर्ड की गई।

पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) के मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. केके गिल का कहना है कि जुलाई में पहले भी एक दिन में 125 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है। वर्ष 1980 में तो एक दिन में 238 मिलीमीटर बारिश हुई थी। 1993 में एक दिन में 116 एमएम, 2005 में 164, 2007 में 150, 2009 में 165 और 2018 में एक दिन में 136 मिलीमीटर तक बारिश हो चुकी है।

वर्ष 1970 से लेकर 2021 तक कभी भी एक से 20 जुलाई के बीच बारिश के कारण अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक नहीं आया था। पीएयू के पास वर्ष 1970 तक का डाटा है। अब तक एक से 20 जुलाई के बीच अधिकतम तापमान 25.5 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रिकार्ड किया गया है। वर्ष 2005 में पांच जुलाई को अधिकतम तापमान गिरकर 25.5 डिग्री तक पहुंच गया था। तब तीन दिन में 199 मिलीमीटर बारिश हुई थी। वर्ष 2010 में भी पांच और 19 जुलाई को अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस तक रिकार्ड किया गया था। उस समय पांच दिन में रुक-रुककर 156.2 मिलीमीटर बारिश हुई थी। 23 जुलाई से मौसम साफ होगा।

यह भी पढ़ें-Raj Kundra Video Case: राज कुंद्रा का पंजाब से है खास कनेक्‍शन, पिता की लुधियाना में थी डाइंग फैक्ट्री

chat bot
आपका साथी