लुधियाना के जगराओं में पुलिस को बड़ी कामयाबी, 136 बोतल अवैध शराब व 40 हजार लीटर लाहन बरामद

लुधियाना देहात पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 136 बोतल अवैध शराब और 40 हजार लीटर लाहन सहित 8 खाली ड्रम बरामद किए हैं। मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 03:31 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 03:31 PM (IST)
लुधियाना के जगराओं में पुलिस को बड़ी कामयाबी, 136 बोतल अवैध शराब व 40 हजार लीटर लाहन बरामद
लुधियाना देहात पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में शराब तस्करों पर कार्रवाई की है।

जगराओं (लुधियाना), जेएनएन। लुधियाना देहात पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 136 बोतल अवैध शराब और 40 हजार लीटर लाहन सहित 8 खाली ड्रम बरामद किए हैं। मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस चौकी गिदड़भविंडी के एएसआई तीर्थ सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत चौक तिहाड़ा में मौजूद थे। उन्हें सूचना मिली कि मक्खन सिंह, निर्मल सिंह, देसा सिंह, राजू, बलराज सिंह, गुरप्रीत सिंह और गगनदीप सिंह अवैध शराब निकालने और बेचने का धंधा करते हैं। वे सभी इस समय भी सतलुज दरिया के किनारे शराब निकाल रहे हैं। इस पर उन्होंने उपरोक्त सभी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके रेड डाली। इस दौरान आरोपित मौके से फरार होने में सफल हो गए। पुलिस पार्टी ने वहां से 40 हजार लीटर लाहन बरामद की जिसे वहीं नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा आठ खाली ड्रम और 100 बोतल अवैध शराब बरामद की गईं।

थाना सिटी रायकोट के एएसआई लखबीर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत ताजपुर चौक, रायकोट में मौजूद थे। उन्हें सूचना मिली कि अशोक कुमार बाहर से अवैध शराब लेकर रायकोट के क्षेत्र में वेचता है। सूचना के आधार पर अशोक कुमार निवासी मलेरकोटला रोड रायकोट के खिलाफ थाना सिटी रायकोट में एक्साइज एक्ट के अधीन मुकदमा दर्ज करके उसे 12 बोतल अवैध शराब समेत काबू कर लिया।

इसी तरह, थाना हठूर के हवलदार बलविंदर सिंह ने बताया वह पुलिस पार्टी समेत मेन चौक हठूर में मौजूद थे। वहां उन्हें सूचना मिली कि हरपाल सिंह उर्फ पाली पड़ोसी राज्य से अवैध शराब लाकर बेचता है। वह अभी पुल सूआ अचरवाल पर खड़ा होकर शराब बेच रहा है। सूचना के आधार पर हरपाल सिंह के खिलाफ थाना हठूर में एक्साइज एक्ट के अधीन मुकदमा दर्ज करके उसे 24 बोतल अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया गया। हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी