सड़क बनवाओ नहीं तो मोहल्लों में कांग्रेस की नो एंट्री

न्यू अग्रनगर व दलजीत नगर के लोगों ने मोहल्लों में सड़क न बनने पर कांग्रेस पार्षद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इलाकावासियों ने पार्षद के दफ्तर के बाहर जाकर धरना लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:24 AM (IST)
सड़क बनवाओ नहीं तो मोहल्लों में कांग्रेस की नो एंट्री
सड़क बनवाओ नहीं तो मोहल्लों में कांग्रेस की नो एंट्री

जागरण संवाददाता, लुधियाना : न्यू अग्र नगर व दलजीत नगर के लोगों ने मोहल्ले में सड़क न बनने पर कांग्रेस पार्षद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इलाकावासियों ने पार्षद के दफ्तर के बाहर जाकर धरना लगाया। इलाकानिवासियों और पार्षद के बीच सड़क निर्माण को लेकर जमकर बहस हुई। धरने के दौरान लोगों ने पार्षद को चेतावनी दी कि जब तक सड़कें नहीं बनाई जाती हैं तब तक वह अपने मोहल्ले में कांग्रेस के नेताओं को घुसने नहीं देंगे और उन्हें मोहल्ले में कांग्रेस के वैनर पोस्टर भी लगाने नहीं देंगे। मोहल्लावासी यहीं नहीं रुके और उन्होंने सड़क न बनने की सूरत में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा भी कर दी, जिसके बाद पार्षद ने इलाकानिवासियों को आश्वासन दिया कि 28 अप्रैल तक हर हाल में सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। दलजीत नगर व न्यू अग्रनगर वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों का आरोप है कि निगम चुनाव के दौरान पार्षद पंकज शर्मा ने उनसे वादा किया था कि जीतने के एक सप्ताह बाद वह सड़कों का काम शुरू करवा देंगे, लेकिन एक साल से ज्यादा का वक्त बीत गया और अभी तक इलाके में सड़कें नहीं बनाई गई। इलाके के लोग बार-बार पार्षद से मिलते रहे, लेकिन पार्षद ने उनकी बातों को अनदेखा किया। दलजीत नगर व न्यू अग्रनगर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष प्रभजोत कौर गिल ने बताया कि इलाके की करीब तीन दर्जन महिलाएं पार्षद के पास गई तो उन्होंने फिर से टालमटोल करना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से उन्होंने धरना लगाया और ऐलान किया कि वह अपने मोहल्लों में कांग्रेस के किसी भी नेता को घुसने नहीं देंगे। यही नहीं वह मोहल्ले में कांग्रेस के बैनर पोस्टर भी नहीं लगने देंगे। प्रभजोत कौर गिल ने बताया कि पार्षद ने अब 28 अप्रैल तक का समय दिया है। उन्होंने कहा कि अगर 28 अप्रैल को भी सड़कों का काम शुरू नहीं किया तो वह लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि इन दोनों कॉलोनियों में 400 के करीब घर हैं, जो कि सड़क न बनने की वजह से बेहद परेशान हैं। प्रदर्शन करने वालों में बलजीत कौर, निधि गर्ग, रितू, सतिदर व अन्य शामिल थे। इन इलाकों की सड़कों को पीआइडीबी के तहत बनाया जाना है। पीआइडीबी के फंडों पर रोक लगने की वजह से इन सड़कों का निर्माण नहीं हो सका। अब जल्दी ही सड़कों का काम शुरू करवा दिया जाएगा।

पंकज शर्मा, पार्षद, वार्ड 74

chat bot
आपका साथी