लुधियाना में धार्मिक स्थल के पास खुल रहे शराब ठेका के विरोध में में उतरे लोग, ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी

गुस्साए लोगों ने कहा कि वे इस शराब के ठेके को किसी कीमत पर नहीं खुलने नहीं देंगे। इस स्थान के नजदीक राधा स्वामी सत्संग घर स्कूल मंदिर और गुरुद्वारा हैं। सरकार यहां खुल रहे ठेका को तत्काल बंद करवाए अन्यथा वे डीसी दफ्तर के समक्ष धरना देंगे।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 05:41 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 05:41 PM (IST)
लुधियाना में धार्मिक स्थल के पास खुल रहे शराब ठेका के विरोध में में उतरे लोग, ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी
लुधियाना में शराब के ठेके के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए महिलाएं और पुरुष। जागरण

जागरण संवाददता, लुधियाना। डाबा लोहारा रोड के सतगुरु नगर सत्संग घर के पास खुल रहे शराब के ठेके को लेकर क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। शुक्रवार को उन्होंने एकत्र होकर शराब ठेका मालिक के खिलाफ नारेबाजी की। अमरजीत कौर ने कहा कि एक और सरकार नशा विरोधी अभियान चला रही है तो दूसरी ओर गली-गली में शराब का ठेका खुलवा रही है। यह सरकार की कैसी नीति है। इससे तो नशाखोरी और बढ़ जाएगी। गुस्साए लोगों ने कहा कि वे इस शराब के ठेके को किसी कीमत पर नहीं खुलने नहीं देंगे। इस स्थान के नजदीक राधा स्वामी सत्संग घर, स्कूल, मंदिर और गुरुद्वारा हैं। 

कमलजीत कौर, सरोज देवी ने कहा कि शराब से सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व मिलता है, इसका मतलब यह नहीं है कि वह सभी को शराबी बना दे। सरकार यहां खुल रहे ठेका को तत्काल बंद करवाए अन्यथा क्षेत्र के लोग डीसी दफ्तर के समक्ष धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे। धरना प्रदर्शन में कमलजीत कौर, अमरजीत कौर, सरोज देवी, जसवीर कौर, लालती, नरेश कुमार, शिवकुमार, हुसैन, राम कुमार, संतोष कुमार, गगन अबरोल, रोहित मल्होत्रा, राजा, अमनप्रीत, राहुल राणा, पंकज, संजय बत्रा, अशोक सहित काफी संख्या में  इलाकावासियों सहित महिलाएं मौजूद रहीं।

नशीली प्रतिबंधित गोलियों समेत एक काबू

संवाद सहयोगी, जगराओं। पुलिस चौकी ग़ालिब कलां के प्रभारी एएसआई सुरजीत सिंह द्वारा नाकाबंदी दौरान मिली सूचना के आधार पर धन्ना सिंह निवासी नजदीक श्मशान घाट गांव ग़ालिब कलां को 760 नशीली प्रतिबंधित कामउत्तेजक गोलियों समेत गिरफ्तार करके उसके खिलाफ थाना सदर जगराओं में एनडीपीएस एक्ट अधीन मुकदमा दर्ज किया।

chat bot
आपका साथी