श्रीमद भागवत कथा के श्रवण से मिटते हैं कलेश : स्वामी चंद्रेश्वर गिरि

राष्ट्रीय हिंदू मंच की ओर से गुड़मंडी स्थित महावीर मंदिर में सोमवार को श्रीमद भागवत कथा प्रधान पवन शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कथा को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 06:46 PM (IST)
श्रीमद भागवत कथा के श्रवण से मिटते हैं कलेश : स्वामी चंद्रेश्वर गिरि
श्रीमद भागवत कथा के श्रवण से मिटते हैं कलेश : स्वामी चंद्रेश्वर गिरि

संस, लुधियाना : राष्ट्रीय हिंदू मंच की ओर से गुड़मंडी स्थित महावीर मंदिर में सोमवार को श्रीमद भागवत कथा प्रधान पवन शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कथा को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मंदिर परिसर से आरंभ होकर तालाब बाजार, सदर बाजार, किताब बाजार, गिरिजाघर चौक, चौड़ा बाजार से होती हुई वापस कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी चंद्रेश्वर गिरि महाराज, स्वामी विवेक भारती महाराज, साध्वी स्मृति भारती आदि ने भक्तों को आशीर्वाद दिया।

शोभायात्रा में हरे कृष्णा प्रचार समिति के शरद लाल, सतीश कपूर व महिला संकीर्तन मंडल की सुनीता शर्मा, वीना, मंजू, रीटा थापर, ज्योति शर्मा, किरण, संतोष रानी, कांता रानी, सीमा, सिम्मी, विनीता गोयल आदि द्वारा हरिनाम संकीर्तन से समां बांधा। शोभायात्रा में 108 महिलाएं तुलसी के पौधे सिर पर धारण करते हुए चल रही थी। शोभायात्रा का स्वागत श्रद्धालुओं ने लंगर लगाकर व पुष्पवर्षा से किया। शोभायात्रा संपन्न होने पर गुड़ मंडी शापकीपर एसोसिएशन के चेयरमैन संजीव जैन, प्रधान काला टक्कर, हनी शर्मा, गिरीश, संजय, सचिन, दीपक कुमार, गगनदीप सिंह व अन्य सदस्यों ने महाआरती की। तुलसी के पौधे प्रसाद के रूप मे भक्तों को वितरित किए गए। इस दौरान महामंडलेश्वर स्वामी चंद्रेश्वर गिरि ने प्रवचन करते हुए कहा श्रीमद भागवत कथा के महत्व को समझाते हुए कहा कि भागवत कथा में जीवन का सार तत्व मौजूद है। भागवत श्रवण मनुष्य के संपूर्ण कलेश को दूर कर भक्ति की ओर अग्रसर करती है।

इस अवसर पर ओपी त्रिपाठी, सुरेश मनचंदा, विपन थापर, अशोक गुप्ता, प्रवीण सहगल, पवन गाबा, राहुल शर्मा, सुरेश कुमार, अमित गोयल, वेद प्रकाश शर्मा, शिवमूर्ति शर्मा, प्रदीप गुप्ता, राघव मनचंदा , आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी