संध्या फेरी में गूंजा हरे कृष्ण महामंत्र का जाप

इस्कान एवं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी के संयोजकत्व में 19 दिसंबर को श्रीकृष्ण-बलराम रथयात्रा का विशाल आयोजन होगा। श्री दुर्गा माता मंदिर जगराओं पुल से निकलने वाली रथयात्रा फव्वारा चौक रानी झांसी रोड घुमार मंडी आरती चौक से होती हुई श्री नवदुर्गा मंदिर सराभा नगर में संपन्न होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:58 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:58 PM (IST)
संध्या फेरी में गूंजा हरे कृष्ण महामंत्र का जाप
संध्या फेरी में गूंजा हरे कृष्ण महामंत्र का जाप

संस, लुधियाना : इस्कान एवं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी के संयोजकत्व में 19 दिसंबर को श्रीकृष्ण-बलराम रथयात्रा का विशाल आयोजन होगा। श्री दुर्गा माता मंदिर जगराओं पुल से निकलने वाली रथयात्रा फव्वारा चौक, रानी झांसी रोड, घुमार मंडी, आरती चौक से होती हुई श्री नवदुर्गा मंदिर सराभा नगर में संपन्न होगी। रथयात्रा की सूचना जन जन तक पहुंचाने हेतु 11 दिवसीय प्रभात एवं संध्या फेरियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शिव परिवार मंदिर उपकार नगर से संध्या फेरी निकाली गई। इस दौरान हरे कृष्ण महामंत्र का जाप गूंजता रहा।

इस दौरान उपेंद्र कृष्ण दास ने कहा कि महामंत्र का जाप सर्व सुखों की खान है। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन दर्शन लाल लड्डू, अशोक सरीन, कुलभूषण मलिक, राजेश राजू सरीन, सुमन वमर आदि ने निताई गौर प्रभु की आरती करके संध्या फेरी का शुभारंभ करवाया। कमेटी के चेयरमैन राजेश ढांडा, प्रधान सतीश गुप्ता, महासचिव संजीव सूद बांका, सीनियर उप चेयरमैन राजेश गर्ग, सीनियर उप प्रधान अमित गर्ग, उप प्रधान विपन सूद काका, रथयात्रा डायरेक्टर सुरिेंद्र नैयरू, उप चेयरमैन सुखदर्शन जैन भोला, मदन गोयल, मुकेश घई, प्रचार सचिव बसंत कुमार, उप प्रचाव सचिव बिट्टू गुम्बर, अतुल ननचाहल, सचिव अनिल सलूजा, रथ सचिव प्रदीप गैबी गौतम, सोनी वालिया ने कहा कि संध्या फेरियों के माध्यम से हम लोगों को कृष्ण भक्ति सुलभ दे सकते हैं। ये लोगों को जागरूक करने के लिए एक माध्यम है। इस अवसर पर अवी मल्होत्रा, योगेश गुप्ता, सुमन सरीन, दविन्द्र बत्ता, अशोक मलिक, अनिल कपूर, हर्ष सरीन, अशोक सोनी, सम्राट शमर, राकेश कुमार, रघुवंश बनोत्रा, मोती जैन, राहुल जैन, पं. ज्योति प्रसाद, पंडित पुरुषोत्तम, ई.टी.ओ. रेणु बाला, अलका, शशि मलिक, निर्मल कुमारी, संगीता देवी, वंदना गुप्ता, वीना टक्कर, पूजा पलटा, कविता घई, शिवानी माता आदि शामिल थे।

आज श्री गणेश मंदिर से निकलेगी संध्या फेरी

संजीव सूद बांका ने कहा कि 11 दिवसीय संध्या फेरियों के क्रम में तीसरी फेरी श्री गणेश मंदिर पिडी गली से सायं पांच बजे निकाली जाएगी। इसका लाभ भगवान सिंह सहित सदस्यगण लेंगे।

chat bot
आपका साथी