श्री दुर्गा माता मंदिर में करवाई भजन संध्या

श्री दुर्गा माता मंदिर जगराओ पुल में मां के लाडले ध्यानू भक्त स्व. नरेंद्र चंचल की मधुर स्मृति में एक शाम मां के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। समारोह में ज्योति प्रज्वलन की रस्म केके शर्मा जबकि भगवती पूजन की रस्म स्व. नरेंद्र चंचल की धर्मपत्नी नम्रता चंचल बाबी चंचल ने अदा की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:00 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:00 PM (IST)
श्री दुर्गा माता मंदिर में करवाई भजन संध्या
श्री दुर्गा माता मंदिर में करवाई भजन संध्या

संस, लुधियाना : श्री दुर्गा माता मंदिर जगराओ पुल में मां के लाडले ध्यानू भक्त स्व. नरेंद्र चंचल की मधुर स्मृति में एक शाम मां के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। समारोह में ज्योति प्रज्वलन की रस्म केके शर्मा, जबकि भगवती पूजन की रस्म स्व. नरेंद्र चंचल की धर्मपत्नी नम्रता चंचल, बाबी चंचल ने अदा की। सर्वप्रथम मां की पूजा-अर्चना पंडित हरि मोहन, पंडित गिरधारी लाल ने की। इस दौरान नरेंद्र चंचल पैराडाइज ग्रुप, श्री राधा माधव संकीर्तन मंडली के प्रमुख अश्वनी ग्रोवर व धार्मिक गायक कुमार संजीव के भजन दिल वाली पालकी च मां तूने बिठाना है, मां ने बुलाया बेटा चला आया आदि भजन सुनाए। मंच संचालन की भूमिका कमलेश गुप्ता ने बखूबी निभाई।

इस अवसर पर मां शुक्रिया परिवार ने भक्त केके शर्मा को प्रेरणा पुंज, धार्मिक गायक कुमार संजीव को भजन रत्न से नवाजा। इसके अलावा स्व. नरेंद्र चंचल को अनमोल रत्न अवार्ड से नवाजा गया, जो बॉबी चंचल को भेंट किया गया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, पार्षद ममता आशु, हेमराज अग्रवाल, संजय महेंद्र बंपी, सुनील मेहरा, विजय दानव, बिटटू गुंबर, राजन कपूर, भूपेंद्र रॉकी, केके सूरी, संदीप बजाज, अशोक सामा, गोल्डी, विनय धीर, बिदिया मदान, वीरेश विज, हरीश दुआ आदि का स्वागत व सम्मानित मां शुक्रिया परिवार के वरिदर मित्तल व अश्वनी जैन टीम ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष वरिदर मित्तल सहित भूपेंद्र रॉकी, कुमार संजीव, अंबुनेश शर्मा, अश्वनी जैन, जतिदर गोयल, हरीश दुआ, सोनू सग्गड़, संजय गर्ग, विनय धीर, हरीश सिगला, सोनू सग्गड़ दयानंद मेहता, आदि सदस्यगण शामिल थे।

chat bot
आपका साथी