जीवन जीने का ढंग सिखाता है सत्संग : देवेंद्र सूद

श्रीरामशरणम दरेसी रोड़ की प्रार्थना सभा में विश्व की शांति देश की उन्नति एवं सबके भले के लिए प्रार्थना की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:00 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 07:00 PM (IST)
जीवन जीने का ढंग सिखाता है सत्संग : देवेंद्र सूद
जीवन जीने का ढंग सिखाता है सत्संग : देवेंद्र सूद

संस, लुधियाना : श्रीराम शरणम दरेसी रोड़ की प्रार्थना सभा में विश्व की शांति, देश की उन्नति एवं सबके भले के लिए प्रार्थना की। भाई देवेंद्र सूद ने जीवन में सत्संग की आवश्यकता और उसका प्रभाव बताते हुए कहा कि जिस दिन भी सत्संग में जाने का मन में विचार आए तो प्रभु का धन्यवाद करना। सत्संग हमें जीवन जीने का ढंग सिखाता है। सत्संग में हम जो सुने या ग्रंथ पाठ करें, उसे जीवन में धारण भी करना है। कोई कितना भी पापी क्यों न हो, सत संगति में बैठने से वह निर्मल और चरित्रवान बन जाता है। लोग अच्छे और बुरे दिनों की पहचान पूछते हैं तो सत्संग में या संतों के पास जाने का विचार अच्छे दिनों की निशानी है और जब मन हमें बुरी संगत में ले जाए तो यही बुरे दिनों की निशानी है। जीवन में सुख, दुख और उतार चढ़ाव आते ही है, परंतु सिमरन एवं सत्संग को नहीं छोड़ना है। इस दौरान कुमार संजीव, अंजू धीर, रुचि सूद ने भजनों से समां बांधा।

chat bot
आपका साथी