जैन स्थानक आत्मगद्दी में संतजनों की जयंती गुणगान सभा आज

गुरु आत्म-श्रमण-रत्न-क्रांति-प्रवेश माला आदर्श अल्का सुशिष्य मधुर वक्ता वर्षीतप आराधिका प्रवचन प्रभाविका मौन साधिका पू. श्री मनीषा म. सा. सिद्धांताचार्य सेवाभावी पू. श्री प्राप्ति जी म. ठाणा-2 के पावन सानिध्य में द्वितीय पटट्धर आचार्य सम्राट पू. श्री आनंद ऋषि म. सा. उप-प्रवर्तक गुरुदेव श्री शुक्ल चंद महाराज का एवं 311 व्रतों द्वारा कीर्तिमान संस्थापिका तपाचार्य उप-प्रवर्तक गुरु मां श्री मोहन माला जी महाराज व जन्म महोत्सव सामायिक दिवस एवं जप तप के सा. एसएस जैन स्थानक आत्मगद्दी में मनाया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता अशोक जैन करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:53 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:53 PM (IST)
जैन स्थानक आत्मगद्दी में संतजनों की जयंती गुणगान सभा आज
जैन स्थानक आत्मगद्दी में संतजनों की जयंती गुणगान सभा आज

संस, लुधियाना : गुरु आत्म-श्रमण-रत्न-क्रांति-प्रवेश, माला आदर्श, अल्का सुशिष्य मधुर वक्ता, वर्षीतप आराधिका प्रवचन प्रभाविका, मौन साधिका पू. श्री मनीषा म. सा. सिद्धांताचार्य, सेवाभावी पू. श्री प्राप्ति जी म. ठाणा-2 के पावन सानिध्य में द्वितीय पटट्धर आचार्य सम्राट पू. श्री आनंद ऋषि म. सा., उप-प्रवर्तक गुरुदेव श्री शुक्ल चंद महाराज का एवं 311 व्रतों द्वारा कीर्तिमान संस्थापिका, तपाचार्य उप-प्रवर्तक गुरु मां श्री मोहन माला जी महाराज व जन्म महोत्सव सामायिक दिवस एवं जप तप के सा. एसएस जैन स्थानक आत्मगद्दी में मनाया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता अशोक जैन करेंगे। समारोह 25 जुलाई को सुबह 8:15 बजे से 10:15 बजे तक चलेगा। यह जानकारी एसएस जैन सभा रूपा मिस्त्री गली के संयोजकों ने दी। साध्वी मनीषा ने कहा- जप, तप साधना कर जीवन को सफल बनाएं

उन्होंने कहा कि चातुर्मास में अधिक से अधिक जप, तप ध्यान साधना, आराधना कर अपने जीवन को सफल बनाएं और आज गुरु पूर्णिमा पूर्णिमा भी है। इसलिए हमें अपने गुरुों का अधिक से अधिक गुणगान करना चाहिए। गुरु ही व्यक्ति को अंधेरे से निकालकर रोशनी की ओर ले जा सकता है। गुरु ही एक सच्चा मित्र हो सकता है और गुरु की तुलना माता-पिता के साथ भी की गई है। इस अवसर पर महामंत्री योगेश जैन, दीपांशु जैन ने कहा कि चार मास प्रतिदिन सुबह प्रवचन का समय 8:15 से 9:15 तक होगा। अखंड जाप की लड़ी के उपलक्ष्य में प्रतिदिन 24 घंटे का जाप होगा।

chat bot
आपका साथी