साध्वी स्मृति ने सुदर्मा परिवार के कार्यो को सराहा

सुदर्मा क्लाथिग प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सुरेश जैन एवं भगवान महावीर सेवा संस्थान के पैटर्न के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सात दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल एवं व्हीलचेयर वितरित की गईं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 06:59 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 06:59 PM (IST)
साध्वी स्मृति ने सुदर्मा परिवार के कार्यो को सराहा
साध्वी स्मृति ने सुदर्मा परिवार के कार्यो को सराहा

संस, लुधियाना : सुदर्मा क्लाथिग प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सुरेश जैन एवं भगवान महावीर सेवा संस्थान के पैटर्न के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सात दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल एवं व्हीलचेयर वितरित की गईं। ये आयोजन महासाध्वी सुधा जी महाराज आदि ठाणा 7 के पावन आशीर्वाद से एसएस जैन सभा, किचलू नगर के प्रांगण श्री स्वर्ण-सुधा चेरिटेबल ट्रस्ट, प्रीत विहार के सहयोग से किया गया।

इस मौके पर साध्वी स्मृति ने सुरेश जैन सुदर्मा परिवार द्वारा किए जा रहे मानव सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए मंगल आशीष दी। इस मौके पर सभा की ओर से सुरेश जैन, मीनू जैन, यशिका जैन, नवनीत जैन का बहुमान किया गया। इस मौके पर सभा के अध्यक्ष संजीव जैन सोनू, महामंत्री, संजीव जैन शाह, उप प्रधान नेम कुमार जैन, प्रदीप जैन, गौरव जैन राकेश जैन अमन जैन रविद्र जैन आतम तरुण मंडल अध्यक्ष मोनिका जैन, सिम्मी जैन, पूनम, अनीता, ज्योति जैन, भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन, राजेश जैन, रमा जैन, रिद्धि जैन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी