हवा से बढिया दवा कोई नहीं: साध्वी रत्न संचिता

तपचंद्रिका श्रमणी गौरव समता विभूति सरलमना महासाध्वी वीणा महाराज कोकिल कंठी प्रवचन भास्कर साध्वी रत्न संचिता महाराज नवकार साधिका महासाध्वी सुन्नैया महाराज साध्वी अरणवी महाराज साध्वी अर्षीया साध्वी आर्यनंदा ठाणा-6 के सानिध्य में एसएस जैन स्थानक सिविल लाइंस के महावीर भवन में धर्म सभा जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:20 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:20 PM (IST)
हवा से बढिया दवा कोई नहीं: साध्वी रत्न संचिता
हवा से बढिया दवा कोई नहीं: साध्वी रत्न संचिता

संस, लुधियाना : तपचंद्रिका श्रमणी गौरव समता विभूति सरलमना महासाध्वी वीणा महाराज, कोकिल कंठी प्रवचन भास्कर साध्वी रत्न संचिता महाराज, नवकार साधिका महासाध्वी सुन्नैया महाराज, साध्वी अरणवी महाराज, साध्वी अर्षीया, साध्वी आर्यनंदा ठाणा-6 के सानिध्य में एसएस जैन स्थानक सिविल लाइंस के महावीर भवन में धर्म सभा जारी है।

इस अवसर पर साध्वी रत्न संचिता महाराज ने कहा जिस तरह से जिदा रहने के लिए हवा की जरूरत होती है। उसी प्रकार जीवन को बढ़ाने के लिए जोश की जरुरत है। अरे आदमी के पास हवा से बढिया दवा कोई नहीं। इंसान को आठ दिन भोजन न मिले व चार दिन पानी न मिलें तो जिदा रह सकता है, लेकिन दो मिनट हवा ना मिले तो जिदा नहीं रह सकता। मुकेश मुनि ने कहा कि दीवारें मजबूत होनी चाहिए, क्योंकि दीवारें बहुत कुछ सहन करती है। पुराने जमाने में घरों की दीवारों के अगर हाथी भी टक्कर मारता था तो टूटती नहीं थी। इसी तरह से मानव को भी सहनशील बनना होगा। थोड़ा टकराव को टालकर समझौते में जीएं। टकराव में जोखिम है। टकराव टालिए, टकराव में बिखराव है। अरे प्रभु के सामने जो झुकता है वह सबको अच्छा लगता है, लेकिन जो सबके सामने झुकता है, वह प्रभु को अच्छा लगता है। इस दौरान एस एस जैन स्थानक रुपा मिस्त्री गली अध्यक्ष अशोक जैन अपनी कार्यकारिणी सदस्यों सहित गुरुणी महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचा।

इस अवसर पर सभाध्यक्ष अरिदमन जैन, चातुर्मास कमेटी चेयरमैन जितेंद्र जैन, सीनियर उपाध्यक्ष सुभाष जैन, महामंत्री प्रमोद जैन, नीलम जैन कंगारु, कोषाध्यक्ष रजनीश जैन गोल्ड स्टार, विनोद जैन गोयम, रविदर जैन भ्राता, विपन जैन, युवक संघ अध्यक्ष संजय जैन व समस्त कार्यकारिणी सदस्यगण, फूलचंद जैन शाही लिवास, गुरु कृपा सेवा सोसायटी अध्यक्ष वैभव जैन व कार्यकारी सदस्यगण आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी