'रक्तदान सबसे बड़ा दान'

एसएस जैन सभा जैन स्थानक सेक्टर 39 में चातुर्मास सभा में महाराज श्री मुक्ता महाराज ने प्रवचन करते हुए फरमाया कि व्यक्ति को जीवन में अपने से नीचे व्यक्ति की ओर देखना चाहिए। आज संसार में बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास आंख नहीं कान नहीं पैर नहीं रहने को घर नहीं दो वक्त की रोटी नहीं परंतु हम लोग इतने सुखी हैं कि हम हमें जैन धर्म मिला उच्च कोटि के संस्कार मिले। रहने को खाने को कपड़ा शरीर सही सलामत मिला। इसलिए हमें भगवान को धन्यवाद करना है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 05:56 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 05:56 PM (IST)
'रक्तदान सबसे बड़ा दान'
'रक्तदान सबसे बड़ा दान'

संस, लुधियाना : एसएस जैन सभा जैन स्थानक सेक्टर 39 में चातुर्मास सभा में महाराज श्री मुक्ता महाराज ने प्रवचन करते हुए फरमाया कि व्यक्ति को जीवन में अपने से नीचे व्यक्ति की ओर देखना चाहिए। आज संसार में बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके पास आंख नहीं, कान नहीं, पैर नहीं, रहने को घर नहीं, दो वक्त की रोटी नहीं, परंतु हम लोग इतने सुखी हैं कि हम हमें जैन धर्म मिला उच्च कोटि के संस्कार मिले। रहने को, खाने को, कपड़ा शरीर सही सलामत मिला। इसलिए हमें भगवान को धन्यवाद करना है।

इस अवसर पर महासाध्वी श्री पुनीत ज्योति महाराज ने प्रेरणा दी कि कई तरह के दान होते हैं, परंतु रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इसीलिए इसे महादान कहा गया है। इससे कई व्यक्ति की जान बच सकती हैं। उन्होंने बताया कि आठ अगस्त 2021 को रविवार सुबह 10:00 बजे एसएस जैन सभा के तत्वाधान में और महाराज श्री जी के सानिध्य में एक ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जा रहा है। इसमें सभी व्यक्तियों को बढ़-चढ़कर खून दान देने की भावना के ऊपर जोर दिया गया।

इस अवसर पर सभा के सरपरस्त महेंद्र पाल चैन, मुख्य सलाहकार हजारी लाल जैन, प्रधान विनोद जैन, चेयरमैन देवराज जैन, महामंत्र नितिन जैन, संजीव जैन आदि कई गणमान्य व्यक्ति युवक मंडल के प्रधान नवल जैन एवं उनकी टीम चंदना यूपी संघ की प्रधान रिचा जैन व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी