नीलकंठ महादेव मंदिर से माता चितपूर्णी के दर्शनों के लिए बस रवाना

नीलकंठ महादेव मंदिर गोपाल नगर टिब्बा रोड से हिमाचल प्रदेश स्थित माता चितपूर्णी के दर्शनों के लिए बस के माध्यम से यात्री रवाना हुए। मंदिर सभा के अध्यक्ष बूटी राम की अध्यक्षता में रवाना हुई बस को आप के विधानसभा पूर्वी के इंचार्ज दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल व महादेव सेवा दल विधानसभा पूर्वी के अध्यक्ष चेतन बवेजा ने जयघोषों के बीच झंडी दिखा कर रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:38 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:38 PM (IST)
नीलकंठ महादेव मंदिर से माता चितपूर्णी के दर्शनों के लिए बस रवाना
नीलकंठ महादेव मंदिर से माता चितपूर्णी के दर्शनों के लिए बस रवाना

संस, लुधियाना : नीलकंठ महादेव मंदिर गोपाल नगर टिब्बा रोड से हिमाचल प्रदेश स्थित, माता चितपूर्णी के दर्शनों के लिए बस के माध्यम से यात्री रवाना हुए। मंदिर सभा के अध्यक्ष बूटी राम की अध्यक्षता में रवाना हुई बस को आप के विधानसभा पूर्वी के इंचार्ज दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल व महादेव सेवा दल विधानसभा पूर्वी के अध्यक्ष चेतन बवेजा ने जयघोषों के बीच झंडी दिखा कर रवाना किया। चेतन बवेजा ने मंदिर सभा की तरफ से समय-समय किए जाने वाले धार्मिक आयोजनों व धार्मिक स्थलो के दर्शनों के प्रबंध करने की प्रंशसा करते हुए कहा कि मानव जीवन के कल्याण के लिए धर्म ही एक मात्र सरल उपाय है। धर्म से जुड़ कर प्रभु नाम का सिमरन करके ही इंसान चौरासी लाख योनियो अर्थात आवागमन के चक्कर से मुक्त हो सकता है। इस दौरान उन्होने महादेव सेवा दल की तरफ से सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के प्रयासों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि संस्थान का मकसद हर घर में भगवान भोले नाथ के नाम की ज्योति प्रजिज्वलत कर सनातन धर्म विरोधी लोगो की पोल खोलना है। दलजीत भोला ग्रेवाल ने भरोसा दिलाया कि वह नीलकंठ महादेव मंदिर की तरफ से समय-समय पर होने वाले धार्मिक आयोजनों में हर तरह का सहयोग करेंगे। इस अवसर पर पंडित सत्य नारायण, देवी लाल, नंद लाल, काला, बलदेव भोला,संदीप भोला,तरूण कुमार,मंगल यादव व अन्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी