गंगा की पवित्र धारा है भागवत कथा : स्वामी चंद्रेश्वर

राष्ट्रीय हिंदू मंच द्वारा गुड़ मंडी स्थित महावीर मंदिर में श्रीमद भागवत कथा प्रधान पवन शर्मा की अध्यक्षता में करवाई जा रही है। इस दौरान महिला संकीर्तन मंडल की सुनीता शर्मा वीना मंजू रीटा थापर ज्योति शर्मा किरण संतोष रानी कांता रानी सीमा सिम्मी विनीता गोयल आदि ने हरिनाम संकीर्तन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 09:04 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 09:04 PM (IST)
गंगा की पवित्र धारा है भागवत कथा : स्वामी चंद्रेश्वर
गंगा की पवित्र धारा है भागवत कथा : स्वामी चंद्रेश्वर

संस, लुधियाना : राष्ट्रीय हिंदू मंच द्वारा गुड़ मंडी स्थित महावीर मंदिर में श्रीमद भागवत कथा प्रधान पवन शर्मा की अध्यक्षता में करवाई जा रही है। इस दौरान महिला संकीर्तन मंडल की सुनीता शर्मा, वीना, मंजू, रीटा थापर, ज्योति शर्मा, किरण, संतोष रानी, कांता रानी, सीमा, सिम्मी, विनीता गोयल आदि ने हरिनाम संकीर्तन किया।

महामंडलेश्वर स्वामी चंद्रेश्वर गिरी महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा मनुष्य के जन्म-जन्मांतर के पुण्य उदय होने पर श्रीमद् भागवत जैसी भगवान की दिव्य कथा श्रवण का सौभाग्य मिलता है। भागवत रूपी गंगा की धारा पवित्र और निर्मल है, जो पापियों को भी तार देती है। कथा में मुख्यतिथि के रूप में श्री राम लीला कमेटी से दिनेश मरवाहा, कमल बस्सी, शिअद पंजाब उपाध्यक्ष आरडी शर्मा, सचिव मिटू शर्मा शामिल हुए। प्रधान पवन शर्मा, ओपी त्रिपाठी ने सभी गणमान्यों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सजीव जैन, हनी शर्मा, सुरेश मनचंदा, विपन थापर, अशोक गुप्ता, प्रवीण सहगल, पवन गाबा, राहुल शर्मा, सुरेश कुमार, अमित गोयल, वेद प्रकाश शर्मा, शिवमूर्ति शर्मा, प्रदीप गुप्ता, राघव मनचंदा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी