हिंदू समाज को जागृत कर रही महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी : प्रमोद

महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी द्वारा नौ मार्च को सिविल अस्तपाल से शुरू होकर विभिन्न बाजारों से प्राचीन संगला वाला शिवाला मंदिर तक निकाली जा रही विशाल रथयात्रा में महानगर के सभी धार्मिक राजनीतिक व सामाजिक संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 04:35 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 04:35 AM (IST)
हिंदू समाज को जागृत कर रही महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी : प्रमोद
हिंदू समाज को जागृत कर रही महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी : प्रमोद

संस, लुधियाना : महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी द्वारा नौ मार्च को सिविल अस्तपाल से शुरू होकर विभिन्न बाजारों से प्राचीन संगला वाला शिवाला मंदिर तक निकाली जा रही विशाल रथयात्रा में महानगर के सभी धार्मिक, राजनीतिक व सामाजिक संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। वे रथयात्रा में चांदी के रथ पर विराजमान भगवान भोलेनाथ के दिव्य स्वरूप के दर्शन कर खुद को भाग्यशाली बनाएंगे। ये बात कमेटी के प्रमुख नीरज वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रवीण मल्होत्रा, महामंत्री अजय गुप्ता, सीनियर उपाध्यक्ष लवली थापर, उपचेयरमैन चंद्रकांत चड्ढा, हैप्पी कालड़ा व प्रवक्ता अमर टक्कर ने आरएसएस के प्रांतीय प्रचारक प्रमोद, श्री काली माता मंदिर पटियाला एवं कामख्या देवी गुवाहाटी के पीठाधीश्वर जगतगुरु पंचानंद गिरी ,स्वामी सुखपाल, रनियां से स्वामी रामेश्वर, गुरुदेव आनंद अतरी, चंद्रमोहन, अमन जैन आदि धार्मिक शख्सियतों को निमंत्रण देते हुए दी।

आरएसएस के प्रांत प्रमुख प्रचारक प्रमोद ने कहा कि विशाल रथयात्रा के माध्यम से हिदुत्व का प्रचार प्रसार कर हिंदू समाज को जागृत करने का कमेटी का प्रयास बेहद प्रशंसनीय कदम है। जगतगुरु पंचानंद गिरी ने कहा कि नौ मार्च को विशाल रथयात्रा में श्री काली माता मंदिर पटियाला से उनके नेतृत्व एवं श्री हिंदू तख्त के प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता की देखरेख में 51 शिव भक्तों का जत्था हर हर महादेव के जयकारों के साथ रथयात्रा में शामिल होगा।

कमेटी के प्रमुख नीरज वर्मा, महामंत्री अजय गुप्ता, सीनियर उपाध्यक्ष लवली थापर, कोषाध्यक्ष प्रवीण मल्होत्रा ने बताया कि 501 महिलाओं का जत्था विशाल रथयात्रा में यात्रा मार्ग पर भगवान भोलेनाथ के सुंदर भजनों के गुणगान के साथ श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेगा। कमेटी के उपचेयरमैन चंद्रकांत चड्ढा, हैप्पी कालड़ा ने कहा विशाल रथयात्रा में पंजाब समेत बाहरी राज्यों से प्रसिद्ब झांकी कलाकार शामिल होकर सुंदर झांकियों के माध्यम से यात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र बनेंगे।

चड्ढा परिवार करेगा महिला संकीर्तन मंडली को सम्मानित

रथयात्रा में पिछले कई सालों से निस्वार्थ सुंदर भजनों के माध्यम से अपनी सेवाएं देने वाली कमेटी की महिला संकीर्तन मंडली की रश्मी गुलाटी, साक्षी धीर, ललित ठाकुर, सुमन शर्मा, वीना शर्मा, कृष्णा वर्मा, राधिका वर्मा, सुनीता शर्मा, अनुराधा ढल, इंदु शर्मा, रीटा रानी, सीमा कालरा, सपना रुद्र, बबिता रानी, सपना वर्मा, रिम्प्य धीमान, सविता वर्मा सहित अन्य सदस्यों को कमेटी के उपचेयरमैन चंद्रकांत चड्ढा के परिवार से ममता चड्ढा के नेतृत्व में सिविल अस्तपाल पुडा ग्राउंड पर लगने वाले विशाल मंच पर पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी