श्रीकृष्ण-बलराम रथयात्रा से भावनात्मक रूप से जुड़े हैं लोग

श्रीकृष्ण-बलराम रथयात्रा का आयोजन 19 दिसंबर को होना है। इसकी तैयारियों को लेकर इस्कॉन एवं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी सेवा कार्यों में जुटी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:40 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:40 PM (IST)
श्रीकृष्ण-बलराम रथयात्रा से भावनात्मक रूप से जुड़े हैं लोग
श्रीकृष्ण-बलराम रथयात्रा से भावनात्मक रूप से जुड़े हैं लोग

संस, लुधियाना : श्रीकृष्ण-बलराम रथयात्रा का आयोजन 19 दिसंबर को होना है। इसकी तैयारियों को लेकर इस्कॉन एवं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी सेवा कार्यों में जुटी है। कमेटी के कमेटी के चेयरमैन राजेश ढांडा, प्रधान सतीश गुप्ता, सीनियर उप प्रधान अमित गर्ग, सचिव अनिल सलूजा ने कहा कि कमेटी का एकमात्र लक्ष्य धर्म प्रचार करना व श्रद्धालुओं को भगवान के नाम से जोड़ना है।

रथयात्रा का सूचना केंद्र इंदिरा कॉस्मैटिक माल रोड के अदारे पर खोला गया। विपन सूद काका व संजीव सूद बांका ने कहा कि महानगर की जनता धार्मिक कार्यो व सेवा कार्यो में हमेशा अग्रणी रही है। रथयात्रा के साथ महानगर के हजारों श्रद्धालु पिछले 25 वर्षो से लगातार जुड़े हुए हैं और रथयात्रा के साथ इनका एक भावनात्मक रिश्ता जुड़ा है।

श्री नवदुर्मा मंदिर कमेटी के प्रधान सुभाष दुग्गल, चेयरमैन के.के. सेठ, चीफ पैट्रन सतीश मल्होत्रा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मनीष गुप्ता, वाइस चेयरमैन मदन लाल बस्सी, पैट्रन अशोक थापर, वाइस प्रेसिडेंट अनिल बस्सी, विजय गोयल एडवोकेट, ज्वाइंट सेक्रेटरी विक्रम कंवर, जनरल सेक्रेटरी अनिल गोयल आदि ने बताया कि समापन के लिए उनके सभी सहयोगियों की ओर से भरपूर सेवा कार्य किये जा रहे हैं। रथयात्रा में लक्ष्मी लेडीज क्लब की डायरैक्टर पदमश्री मिसेज रजनी बैक्टर, प्रधान नीता सूद, अनुपमा गुप्ता, बीना बावा, उमा गुप्ता, अनु गुप्ता, गुरजोत बवेजा, सुषमा सूद, सुदर्शन सूद, अभिलाष ओसवाल, नीना बावा, अभिनाष, संतोष नलवा, शम्मी बिन्द्रा, नीनू अग्रवाल, सुकमर कालड़ा, रश्मि गोयल, गीता गुप्ता, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की प्रिसिपल अंजू धवन, भावना कपूर, वात्साल्य छाबड़ा, बिदू सूद, आदि ने मंच लगाने का आश्वासन दिया। सोनी वालिया, राजिन्द्र मोहन शर्मा, नरेश देवगण ने बताया कि रथयात्रा के सेवा कार्यो में युवा वर्ग तनदेही से कार्यरत है।

शिव वेलफेयर सोसायटी लगाएगी स्वागती मंच : बिट्टू गुंबर

शिव वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन विनोद कांसल व अध्यक्ष बिट्टू गुंबर ने बताया कि रथयात्रा को लेकर स्वागती मंच लगाया जाएगा। इसमें भगवान को छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे। इस अवसर पर विशेष बांसल, योगेश बांसल, राजू गुंबर, राम चंद्र बंगाली, अर्जुन सिंह, बूटा सिंह, गौतम कुमार, जितेंद्र सिंह रोहन आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी