सभी को जोड़ना भगवान वाल्मीकि की देन:- पंडित राकेश

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव पर कामती वालों के मंदिर में सत्संग सभा का आयोजन किया। समारोह में सर्वप्रथम पंडित राकेश व श्रद्धालुओं ने भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर पुष्प मालाएं अर्पित कर उनको नमन किया। इस अवसर पर पंडित राकेश ने बताया कि भगवान वाल्मीकि ने सभी धर्मों को एक समान में पिरोने के लिए प्रेरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:08 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:08 PM (IST)
सभी को जोड़ना भगवान वाल्मीकि की देन:- पंडित राकेश
सभी को जोड़ना भगवान वाल्मीकि की देन:- पंडित राकेश

संस, लुधियाना : भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव पर कामती वालों के मंदिर में सत्संग सभा का आयोजन किया। समारोह में सर्वप्रथम पंडित राकेश व श्रद्धालुओं ने भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर पुष्प मालाएं अर्पित कर उनको नमन किया। इस अवसर पर पंडित राकेश ने बताया कि भगवान वाल्मीकि ने सभी धर्मों को एक समान में पिरोने के लिए प्रेरित किया। रामायण की कथा तो भगवान वाल्मीकि जी पहले ही लिख चुके थे। यह देन तो सभी को जोड़ना थी, रामायण के पात्र ऐसे पात्र रहे है, जिसमें मर्यादा से लेकर परिवार से कैसे मिलना, जुलना व प्रेम बनाए रखना था। इसको सबको प्रेरित किया। इस दौरान भजन मंडलियों द्वारा संकीर्तन कर भगवान वाल्मीकि जी की जीवनी से अवगत कराया। इस अवसर पर पंडित राकेश, आशु पंबक, रोहित पंबक, शिव सहोता, अनीश मेहरा, मयंक दर्दी, शुभम गिल, अरुण पबंक, साबी दर्दी, विनोद सहोता, शीला प्रधान, काका चौधरी, अमित बत्रा, लक्की पबंक, सोनू नाहर, इशू सागर आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी