तप व साधना के प्रतीक थे श्रमण फूलचंद : राकेश जैन

पंजाब प्रवर्तक उपाध्याय श्रमण श्री फूलचंद जी की पुण्यतिथि पर श्रमण जी प्रेमसंघ की ओर से एक जत्था लुधियाना से हिमाचल प्रदेश के गांव रामपुर शिगला स्थित महाराज श्री फूलचंद जी की समाधि स्थल पर गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:21 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:21 PM (IST)
तप व साधना के प्रतीक थे श्रमण फूलचंद : राकेश जैन
तप व साधना के प्रतीक थे श्रमण फूलचंद : राकेश जैन

संस, लुधियाना : पंजाब प्रवर्तक उपाध्याय श्रमण श्री फूलचंद जी की पुण्यतिथि पर श्रमण जी प्रेमसंघ की ओर से एक जत्था लुधियाना से हिमाचल प्रदेश के गांव रामपुर शिगला स्थित महाराज श्री फूलचंद जी की समाधि स्थल पर गया। यहां श्रावक-श्राविकाओं ने गुरु महाराज की समाधि स्थल पर नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर संघपति का लाभ श्रमण शाल के प्रमुख व मानव रत्न रामकुमार जैन के सुपुत्र रिपन जैन, नीना जैन ने लिया। वहीं ध्वजारोहण की रस्म मौलिक सीतल, पूर्णिमा सीतल व अजय सीतल जैन परिवार ने लिया। इस अवसर पर राकेश जैन लक्की, अरुण जैन गुग्गू व तरुण जैन बावा ने कहा कि हरेक वर्ष गुरुदेव महाराज श्री फूलचंद महाराज की पुण्य स्मृति पर श्रमण श्री प्रेमसंघ के पारिवारिक सदस्य महाराज श्री की समाधि स्थल पर आकर नतमस्तक होता है। उन्होंने कहा कि गुरुदेव श्रमण जी तप, साधना व स्वाध्याय के प्रतीक थे। सहनशीलता और सरलता उनके जीवन का अभिन्न अंग बन गए थे। उन्हीं को देखकर प्रेमसंघ का सदस्य उनके बताएं मार्ग पर चलकर प्रेम और आपसी सौहार्द का संदेश दे रहा है और दूसरों को प्रेरित भी कर रहा है।

इस अवसर पर राकेश जैन लक्की, अजय सीतल, मौलिक सीतल, तरुण जैन, राकेश जैन, संजीव जैन, अतुल जैन, अनिल जैन, अभिनंदन जैन, अरुण जैन, सिराज जैन, रिपंन जैन, अभय जैन लक्की, अरिम जैन, अनिल जैन जेके, तेजस जैन, महिला सदस्यों में नीना जैन, समिता जैन, रेखा जैन, संगीता जैन, दीपाली जैन, मोनिका जैन, स्वाति जैन, डिपल जैन, रुचि जैन, नेहल जैन, सोनिया सीतल, पूर्णिमा सीतल जैन आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी