सभी वर्ग गुलदस्ते की तरह मनाएंगे शिव विवाह की खुशी : दर्शन लाल

शिव वेलफेयर सोसायटी और इंसानियत एक धर्म की ओर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में 13 मार्च को जगरांव पुल स्थित दुर्गा माता मंदिर में आयोजित होने वाले 13वें वार्षिक भंडारे व शिव संध्या में हिंदू सिख मुस्लिम समुदाय नतमस्तक होकर आशीर्वाद लेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 02:15 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 02:15 AM (IST)
सभी वर्ग गुलदस्ते की तरह मनाएंगे शिव विवाह की खुशी : दर्शन लाल
सभी वर्ग गुलदस्ते की तरह मनाएंगे शिव विवाह की खुशी : दर्शन लाल

संस,लुधियाना : शिव वेलफेयर सोसायटी और इंसानियत एक धर्म की ओर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में 13 मार्च को जगरांव पुल स्थित दुर्गा माता मंदिर में आयोजित होने वाले 13वें वार्षिक भंडारे व शिव संध्या में हिंदू, सिख, मुस्लिम समुदाय नतमस्तक होकर आशीर्वाद लेंगे। ये बात सोसायटी के सरपरस्त दर्शन लाल बवेजा, विजय दानव, अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, सीनियर चेयरमैन मिक्की आहूजा, चेयरमैन रोहित साहनी ने गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के प्रमुख सेवादार प्रितपाल सिंह, शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी, मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी, मुस्तकीम अहरारी, मदन लाल बग्गा, गुरदीप सिंह गोशा, मनप्रीत बंटी, समाज सेवक नीरज कपूर, अनिल शर्मा, व्यापारी नेता राजू चावला, अशोक थापर, मुनीष सामा, केवल वर्मा, सतीश बजाज, मनोहर लाल, हीरा लाल, एडवोकेट बख्शी, पवन सचदेवा को भंडारे का निमंत्रण देने के बाद कही।

दर्शन लाल बवेजा ने कहा कि भंडारा स्थल पर हिंदू, सिख, मुस्लिम समुदाय के लोग मिलकर गुलदस्ते के रूप में भगवान भोले नाथ व मां पार्वती के विवाह की खुशियों में शामिल होकर लंगर प्रसाद ग्रहण करेंगे। राजेश जैन बाबी, जेके डाबर, लव द्रविड, बिदिया मदान ने कहा कि गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के प्रमुख सेवादार प्रितपाल सिंह, पंजाब के पूर्व राज्य मंत्री मदन लाल बगगा, यूथ अकाली दल के अध्यक्ष गुरदीप सिंह गोशा, अकाली दल के महासचिव मनप्रीत बंटी भगवान शिव के भंडारें में संगत सहित भंडारे की सेवा करेंगे।

इस अवसर पर चैयरमैन अश्वनी त्रेहण, युवा महासचिव संचित मल्हौत्रा, सोसायटी के सीनीयर उपाध्यक्ष राजू गुंबर, जतिन्द्र सिंह बंटी, रामचद्र बंगाली, अशोक सरसवाल, उपाध्यक्ष लक्की हांडा टिक्का, अभिषेक सहगल ,साहिल खुराना, कमल शर्मा, अमन चौधरी, सन्नी डाबर,अमन ठेकेदार,रोहित गुंबर, ईशात गुंबर,सोनू हरजाई, महिला विग अध्यक्ष ममता मेहरा सीनीयर वाइस चैयरमैन सरोज वर्मा,मोना साहनी व रोमा ढांडा, वाइस चैयरमैन जसलीन कौर व ललीता लांबा, सीनीयर उपाध्यक्ष सोनिया कक्कड़, उपाध्यक्ष सोनाली रामपाल, रिकू, सोनी आहलूवालिया व कोषाध्यक्ष नेहा गंभीर व अन्य भी उपस्थित थे।

सभी धर्मो के बीच एकता का प्रतीक है समारोह

गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के प्रमुख सेवादार प्रितपाल सिंह व शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी का निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि ये समारोह हिंदू-सिख व अन्य समुदायों के बीच एकता व सद्भावना का प्रतीक है। शिव वेलफेयर सोसायटी के युवा संरक्षक मोटी सिंह ने कहा कि भंडारा स्थल पर संत समाज ध्वजारोहण कर भगवान भोले नाथ व मां पार्वती को फूल मालाएं अर्पित करेंगे।

chat bot
आपका साथी