श्रृताचार्य, वाणी भूषण, उत्तर भारतीय प्रवर्तक की पुण्य स्मृति पर राशन वितरण

श्रृताचार्य वाणी भूषण उत्तर भारतीय प्रवर्तक की पुण्य स्मृति धुरी लाइन विकास धर्मशाला व गुरु हेम रत्न धाम नूरवाला रोड में जरूरतमंदों को राशन देकर मनाई गई। समारोह का आयोजन गुरु अमर मुनि फाऊंडेशन के सहयोग से कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 01:27 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 01:27 AM (IST)
श्रृताचार्य, वाणी भूषण, उत्तर भारतीय प्रवर्तक की पुण्य स्मृति पर राशन वितरण
श्रृताचार्य, वाणी भूषण, उत्तर भारतीय प्रवर्तक की पुण्य स्मृति पर राशन वितरण

संस, लुधियाना : श्रृताचार्य, वाणी भूषण, उत्तर भारतीय प्रवर्तक की पुण्य स्मृति धुरी लाइन विकास धर्मशाला व गुरु हेम रत्न धाम नूरवाला रोड में जरूरतमंदों को राशन देकर मनाई गई। समारोह का आयोजन गुरु अमर मुनि फाऊंडेशन के सहयोग से कराया गया। इस दौरान 21 जरुरतमंदों को राशन व बच्चों को पाठय सामग्री बांटी गई।

महामंत्री गिरधारी लाल जैन ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण संस्थान द्वारा अलग-अलग स्थानों पर राशन वितरण एवं कई सेवा के कार्य किए है। उन्होंने कहा कि गुरुदेव अमर मुनि महाराज भगवान महावीर स्वामी के सच्चे सिपाही थे। उन्होंने जीन वाणी एवं जीव शासन का प्रचार प्रसार अपने प्रवचन एवमं आगम के माध्यम से समाज को शिक्षित किया। गुरुदेव अपने प्रवचन में एक ही शिक्षा देते थे कि परोपकार के कार्य, दीन दुखियों की सेवा, शिक्षा का दान, एवं मेडीकल की सुविधा की दान करे। उन्होंने कहा कि गुरुदेव अमर मुनि महाराज के नाम से यह संस्था डा. श्री वरुण मुनि महाराज अमर मुनि शिष्य जी की प्रेरणा से सन. 2007 में संस्थापित की गई थी।

इस अवसर पर विजय कुमार जैन, सतपाल गुप्ता, संतराम जैन, परमिदर कौर, गिरधारी लाल जैन, नीतिन छाबड़ा, अवध राज, राजन बजाज शास्त्री, एडवोकेट देवेंद्र वाही आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी